img-fluid

बिहार : शिक्षा विभाग के अफसर के घर से बड़ी तादाद में कैश बरामद, गिनने के लिए मशीन बुलाई

  • January 23, 2025

    पटना. बिहार (Bihar) के बेतिया (betiya) जिले में शिक्षा विभाग (Education Department) के अफसर के घर से बड़ी तादाद में कैश (cash) बरामद किया गया है. बेतिया जिला शिक्षा पदाधिकारी के घर पर विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई हुई, इस दौरान बड़ी मात्रा में कैश जब्त किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) रजनीकांत प्रवीण के आवास पर विजिलेंस विभाग की छापेमारी चल रही है.

    पटना से आई विजिलेंस टीम सुबह से डीईओ से पूछताछ कर रही है. जांच में अब तक भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया है. नोट गिनने के लिए मशीन मंगवाई गई है.


    सुबह से चल रही कार्रवाई
    बताया जा रहा है कि पटना से आई विजिलेंस टीम ने आज सुबह जिला शिक्षा पदाधिकारी के आवास पर छापेमारी शुरू की. इस दौरान किसी को भी अंदर जाने या बाहर आने की अनुमति नहीं दी जा रही है. मामले पर स्थानीय प्रशासन और विजिलेंस विभाग के अधिकारी फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

    यह कार्रवाई बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित बसंत बिहार कॉलोनी में जिला शिक्षा पदाधिकारी के घर पर की जा रही है. डीईओ रजनीकांत प्रवीण पिछले तीन वर्षों से बेतिया में पदस्थापित हैं. विजिलेंस टीम उनके घर में कई घंटे से मौजूद है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

    सूत्रों के मुताबिक, अब तक घर से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुआ है. स्थिति यह है कि नोट गिनने वाली मशीन मंगवानी पड़ी. मौके पर पुलिस बल को भी तैनात किया गया है. विजिलेंस टीम ने डीईओ के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की है.

    भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच
    सूत्रों के मुताबिक, जिला शिक्षा पदाधिकारी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं. छापेमारी इसी सिलसिले में की जा रही है. यह भी बताया जा रहा है कि डीईओ के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं और अवैध संपत्ति के मामले में शिकायतें दर्ज थीं. फिलहाल, विजिलेंस टीम कार्रवाई में जुटी है और मामले की विस्तृत जानकारी का इंतजार है.

    Share:

    'बहुत खुशी है कि मैं यहां हूं', विश्व आर्थिक मंच की बैठक में शामिल होने के बाद बोले विवेक ओबेरॉय

    Thu Jan 23 , 2025
    डेस्क। अभिनेता विवेक ओबेरॉय विश्व आर्थिक मंच 2025 की बैठक में शामिल हुए। एक्टर ने हाल ही में WEF2025 से सोशल मीडिया पर झलकियां साझा की हैं। साथ ही अपना अनुभव भी बताया। वे विश्व आर्थिक मंच की बैठक में शामिल होने के बाद गदगद हैं। एक्टर ने कहा कि इस मंच पर उन्हें कई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved