• img-fluid

    बिहार: बारिश में झूमकर नाचते हुए रील बना रही थी लड़की, तभी गिरी बिजली, जानें क्या हुआ

  • June 27, 2024

    सीतामढ़ी. सीतामढ़ी (Sitamarhi) जिले से रोंगटे खड़ा कर देने वाला वीडियो (Video) सामने आया है. यहां एक लड़की (girl ) बारिश (rain) में रील (reel0 बना रही थी. तभी आसमान से बिजली गिर ( lightning struck) गई. गनीमत रही कि लड़की को कुछ नहीं हुआ. सोशल मीडिया पर लड़की की डांस का रील तो वायरल नहीं हो पाया. लेकिन रील बनाती लड़की के पीछे बिजली गिरने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.



    मिली जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी के बेला थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव में एक लड़की बारिश में भींगकर छत पर डांस कर रही थी और उसकी एक दोस्त उसका रील भी बना रही थी. इसी दौरान आसमान से बिजली गिरी और लड़की बाल-बाल बच गई. वहीं तेज आवाज के साथ बिजली गिरने की घटना भी कैमरे में कैद हो गयी.

    मोबाइल में रिकॉर्ड हुई बिजली गिरने की घटना
    बताया जाता है कि लड़की अपने फ्रेंड के साथ छत पर रील रिकॉर्ड करवा रही थी. तभी यह हादसा हुआ. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक लड़की अपने छत पर बारिश का मजा लेते हुए भींग-भींगकर डांस तभी जोरदार आवाज हुई और ऐसा लगा लड़की के ऊपर ही बिजली गिर पड़ी हो. वीडियो में भी पूरी स्क्रीन चौंधिया जाती है.

    गांव के मुखिया की बेटी बना रही थी रील
    वीडियो में साफ दिख रहा है कि बिजली गिरने के बाद लड़की डर कर वहां से भाग जाती है. बिजली गिरने की इस घटना में लड़की बाल-बाल बच गई. लड़की का नाम सानिया कुमारी है, जो मुखिया राघवेन्द्र भगत उर्फ कमाल भगत की पुत्री बताई जा रही है. बिजली लड़की के पड़ोसी देवनारायण भगत की छत पर गिरी है. फिर भी लड़की जख्मी हो सकती थी. क्योंकि वज्रपात काफी नजदीक हुआ था.

    डांस करते ही गिरी बिजली
    रील बनाने के दौरान डांस कर रही लड़की के पीछे बिजली गिरी, लेकिन वीडियो में ऐसा दिख रहा कि बिजली लड़की के ऊपर ही गिरी हो. यह पूरी घटना मोबाइल में रिकॉर्ड हो गई है. बिहार में मानसून का आगाज हो गया है. यही कारण है कि बुधवार सुबह से ही मानसून की पहली बारिश पूरे सीतामढ़ी जिले में जमकर हुई. इसी दौरान यह हादसा हुआ और लड़की की जान बाल-बाल बच गयी.

    Share:

    बोलीविया में तख्तापलट की कोशिश रही नाकाम, टैंक के साथ राष्ट्रपति को हटाने पहुंचे जनरल गिरफ्तार

    Thu Jun 27 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । दक्षिण अमेरिकी (South American) देश बोलीविया (Bolivia) में बुधवार को टैंक और सैनिकों (Tanks and Soldiers) ने राष्ट्रपति भवन (President House) का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की. बोलीविया के राष्ट्रपति लुइस आर्से (President Luis Arce) ने इसे तख्तापलट की कोशिश बताया. उन्होंने देश के लोगों से तख्तापलट के खिलाफ लामबंद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved