पटना (Patna) । सातवें चरण की आठ सीटें फतह करने को एनडीए और महागठबंधन (NDA and India Alliance) के नेताओं ने खूब जोर-आजमाइश की। पुराना प्रदर्शन दोहराने के लिए एनडीए ने पूरी ताकत झोंकी। वहीं, सीट पर कब्जा के लिए महागठबंधन ने कोई कसर नहीं छोड़ी। ज्यादा से ज्यादा सभाएं, ताबड़तोड़ रोड शो कर मतदाताओं (Voters) तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश तमाम दलों, गठबंधनों और प्रत्याशियों ने की। घर-घर दस्तक देकर जनता जर्नादन के सामने हाथ भी जोड़े। भाजपा ने सबसे अधिक सभाएं की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबसे ज्यादा सभाएं सातवें चरण के लिए ही की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी जदयू समेत एनडीए नेताओं के लिए तामड़तोड़ सभाएं तथा रोड शो किये। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सभाओं की संख्या के मामले में सबको पीछे छोड़ा। उनकी साढ़े पांच सौ सभा तथा जनसम्पर्क हुए। वहीं, महागठबंधन की बागडोर अकेले तेजस्वी यादव ने संभाले रखी। अंतिम चरण में तेजस्वी यादव की 38 सभाएं हुईं। एक-आध छोड़ सभी में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी साथ रहे।
एनडीए की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव, असम सीएम हिमंत विश्व शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, सम्राट चौधरी, मंगल पांडेय, लोजपारा प्रमुख चिराग पासवान आदि ने कमान संभाली। उधर, महागठबंधन की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, राजद प्रमुख लालू यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने मोर्चा लिया।
प्रधानमंत्री ने तीन सभाएं और एक रोड शो किया। मोदी की 25 मई को पाटलिपुत्र, काराकाट और बक्सर में सभा हुई। इस बार 15 सभाएं और एक रोड शो किए। अमित शाह की कुल 13 सभाओं में 19 को आरा, 26 को सासाराम, काराकाट और जहानाबाद में हुई। नड्डा और राजनाथ ने कुल 9-9 सभाएं की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सातवें चरण में 14 सभाएं कीं। बिहार में 100 से अधिक चुनावी सभाएं की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सातवें चरण के लिए 15 सभाएं और तीन रोड शो किये। पूरे चुनाव में कुल 65 सभाएं और 8 रोड शो हुए।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 27 मई को सातवें चरण की तीन क्षेत्रों में सभाएं कीं। उन्होंने कुल चार सभाएं कीं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार में कुल 6 सभाएं कीं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने 60 से अधिक चुनावी सभाएं कीं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने सातवें चरण में कुल 38 चुनावी सभाएं की। वहीं, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पाटलिपुत्र में एक रोड शो और पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने तीन रोड शो किया। उनके साथ 100 से अधिक सभाओं में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी साथ रहे। कुल मिलाकर तेजस्वी ने 251 सभाओं में चुनाव प्रचार किया है।
सातवें चरण के चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 सभा, एक रोड शो, नीतीश कुमार ने 15 सभा, एक रोड शो, अमित शाह ने 4 सभा, योगी आदित्यनाथ ने 3 सभा , राजनाथ सिंह ने 3 सभा, राहुल गांधी ने 3 सभा, मल्लिकार्जुन खरगे ने 2 सभा लालू यादव ने 1 रोड शो, राबड़ी देवी ने 3 रोड शो, तेजस्वी यादव ने 38 सभा की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved