• img-fluid

    बिहारः एक बाइक पर बैठकर जा रहे थे 7 लोग, पुलिस भी देखकर हैरान, जानिए फिर क्या हुआ

  • March 31, 2022

    शिवहर। अगर आपसे पूछा जाए कि एक मोटसाइकिल पर कितने लोग (how many people on a motorcycle) एक साथ सफर कर सकते हैं तो ज्यादातर लोगों का जवाब होगा दो या तीन. हालांकि दो से ज्यादा लोगों का एक बाइक पर चलना हादसे को न्योता देना होगा. मगर यदि आपसे कहा जाए कि एक मोटरसाइकिल (Motorcycle) पर आधा दर्जन लोग सवार होकर सफर कर सकते हैं तो आप यकीनन आश्चर्य में पड़ जाएंगे, हैरान हो जाएंगे. बिहार के शिवहर (Sheohar) में एक मोटरसाइकिल पर सात लोगों के सवार होकर सफर करने का मामला सामने आया है।


    घटना शहर के नवाब हाई स्कूल के पास की है. वाहन चेकिंग कर रही शिवहर पुलिस तब हैरान रह गई जब उसने एक मोटरसाइकिल पर सात लोगों को सवार देखा। बाइक चला रहा युवक एक दो नहीं बल्कि परिवार के छह सदस्यों को बिठा कर शहर की तरफ जा रहा था। पुलिसकर्मियों ने तत्काल उसे रोका और आग्रह के अंदाज में कहा कि अपना नहीं, तो कम से कम अपने परिवार की तो चिंता कीजिए। कॉन्स्टेबल ने कहा कि बाइक को बोलेरो या स्कॉर्पियो न बनाओ, मोटरसाइकिल पर सात लोगों के एक साथ सफर करने पर कभी भी दुर्घटना हो सकती है।

    पुलिस ने बाइक पर सवार लोगों के साथ किसी तरह की सख्ती ना दिखाते हुए उनको समझाया और बिना कोई चालान काटे जाने दिया।

    वहीं, इस बाबत नगर थाना अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. वाहन अधिनियम के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर फाइन किया जा रहा है. साथ ही जागरूक किया जा रहा है कि मोटरसाइकिल को मोटरसाइकिल समझ कर ही सवारी करें, उसे कभी भी बोलेरो या स्कार्पियो समझने की भूल न करें।

    तीन दिन पहले भी आया था ऐसा ही मामला
    बता दें कि तीन दिन पहले भी शिवहर पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में एक मोटरसाइकिल पर सवार आधा दर्जन लोगों को रास्ते में रोका था. नबाब हाई स्कूल के सामने वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक बाइक पर छह लोगों को सवार देख कर रोका था. पुलिस ने बाइक चलाने वाले को आइंदा ऐसा न करने की ताकीद देते ट्रैफिक रूल का हवाला देते हुए सुरक्षित सफर करने की सलाह दी थी।

    Share:

    Astrology : हिन्दू नववर्ष का आगाज 2 अप्रैल से, जानिए देश-दुनिया के लिए कैसा रहेगा नया साल

    Thu Mar 31 , 2022
    नई दिल्ली। नए विक्रमी संवत 2079 (new vikrami samvat 2079) का आरंभ 2 अप्रैल 2022 से होगा. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के नियमानुसार नव संवत तथा राजा आदि का निर्णय चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा (Chaitra Shukla Paksha Pratipada) के वारादि के अनुसार किया जाता है. भारतीय पद्धति के अनुसार एक सूर्योदय से दूसरे सूर्योदय तक एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved