• img-fluid

    बिहार: एक-दूसरे के ऊपर चढ़े मालगाड़ी के 55 डब्बे

  • October 26, 2022

    पटना। बिहार (Bihar) के गया-कोडरमा रेलखंड (Gaya-Koderma railway line) पर स्थित गुरपा स्टेशन के पास बुधवार सुबह कोयले से लदी मालगाड़ी (freight train) ब्रेक फेल होने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में मालगाड़ी के लगभग 55 डब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए। घटना होते ही आस-पास के इलाकों में जोरदार आवाज सुनाई दिया, जिससे अफरातफरी मच गई।

    हादसा गुरपा स्टेशन (Gurpa Station) पर हुआ है। ये हादसा आज सुबह 6:24 बजे बजे हुआ। इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है। पैसेंजर ट्रेनें पास के स्टेशनों पर ही रोक दी गई हैं। हालाकि इस हादसे में ड्राइवर व गार्ड सुरक्षित हैं। दरअसल मालगाड़ी हजारीबाग टाउन से कोयला लेकर आ रही थी। गया रेलखंड पर गुरपा स्टेशन के पास अचानक ट्रेन हादसे का शिकार बना। मालगाड़ी में 58 डिब्बे थे जिसमें 55 डिब्बे पटरी से उलट गये। वहीं हादसे से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची।


    दुर्घटना के दौरान इतनी भीषण आवाज हुई कि करीब चार-पांच किलोमीटर क्षेत्र के लोग सहम गए और घटनास्थल की ओर दौड़ भागे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मालगाड़ी का ब्रेक फेल हो गया था। हादसे के करीब 3 घंटे बाद एक जेसीबी मशीन मौके पर पहुंची और मलबा को हटाने का काम शुरू कर दिया गया। कहा जा रहा है कि अपलाइन का ट्रैक भी उखड़ गया है। बिजली के कई खंभे टूट गए और ट्रेक्शन तार भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

    बता दें कि मालगाड़ी हादसे के बाद से इस रूट की सभी गाड़ियों का आवागमन बाधित हो गया। गया स्टेशन पर अब भारी तादाद में यात्री अपना टिकट कैंसिल कराने के लिए स्टेशनों का चक्कर काट रहे हैं। इस हादसे से झारखंड और बिहार दोनों जगहों पर यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

    Share:

    MP: जमीन पर लेटे लोगों के ऊपर से गुजरा सैकड़ों गायों का झुण्ड, फिर भी नहीं आई खरोच

    Wed Oct 26 , 2022
    उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) जिले के बड़नगर (Badnagar) में दीपावली के बाद होने वाली गोवर्धन पूजा के दिन एक अनोखा नजारा देखने को होता है। हजारों की संख्या में लोग (thousands of people) जमीन पर लेट जाते हैं और उनके ऊपर से सैकड़ों गायें दौड़ती हुई निकल जाती है। बहुत पुराने समय से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved