• img-fluid

    बिहारः आकाशीय बिजली गिरने से 24 घंटे में 12 लोगों की मौत, 4-4 लाख मुआवजे का ऐलान

  • August 02, 2024

    पटना (Patna)। बिहार (Bihar) में मौसम का मिजाज बदलने के साथ आसमानी आफत (sky disaster) बरसी है. भारी बारिश (Heavy rain) के बीच आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, बिहार के चार जिलों में पिछले 24 घंटों में बिजली गिरने से 12 लोगों की जान गई है. मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के अनुसार, गया में वज्रपात की चपेट में आकर पांच मौतें हुई हैं. जबकि जहानाबाद में 3 और नालंदा एवं रोहतास में दो-दो लोगों की जान गई है।


    मृतकों के परिजनों को 4 लाख का मुआवजा
    राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आकाशीय बिजली गिरने की घटना पर संवेदना व्यक्त की और प्रत्येक मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. सीएम ने लोगों से आपदा प्रबंधन विभाग की सलाह का पालन करने का भी आग्रह किया।

    फरवरी में राज्य विधानसभा के बजट सत्र के दौरान प्रस्तुत नवीनतम बिहार आर्थिक सर्वेक्षण (2023-24) में कहा गया है कि राज्य में 2022 में बिजली गिरने से संबंधित 400 मौतें हुई हैं. सबसे ज्यादा मौतें गया (46), भोजपुर (23), नवादा (21), बांका (21), औरंगाबाद (20) और नालंदा और कैमूर में 18-18 मौते हुई हैं।

    मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, बिहार में 2 अगस्त को बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

    Share:

    शरणार्थी को कोर्ट ने लगाई कड़ी फटकार, कहा- 'पाकिस्तान' या किसी खाड़ी देश में जाओ भारत में...

    Fri Aug 2 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। भारत (India)में अवधि से ज्यादा समय तक ठहरे एक शरणार्थी (a refugee)को बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay high court)ने कड़ी फटकार (Strict reprimand)लगाई है। इतना ही नहीं अदालत ने यमन के शख्स(man from yemen) को ‘पड़ोस में पाकिस्तान’ या किसी खाड़ी देश में जाने तक की सलाह दे दी। हाल ही में पुणे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved