• img-fluid

    बैंकिंग इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला, ABG शिपयार्ड ने 28 बैंकों को लगाया 22,842 करोड़ का चूना

  • February 12, 2022

    नई दिल्ली। सीबीआई (CBI) ने एबीजी शिपयार्ड और उसके निदेशकों के खिलाफ 28 बैंकों को 22,842 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी (Fraud) करने के आरोप में एफआईआर (FIR) दर्ज की है। कंपनी जहाज़ निर्माण और जहाज़ की मरम्मत का काम करती है। इसके शिपयार्ड गुजरात के दहेज और सूरत में स्थित हैं। इस कंपनी के कुल 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज (FIR registered) की गई है। एफआईआर के मुताबिक घोटाले का समय अप्रैल 2012 से जुलाई 2017 तक बताया गया है। यह सीबीआई द्वारा दर्ज सबसे बड़ा बैंक धोखाधड़ी का मामला है।


    आपको बता दे की एबीजी शिपयार्ड (ABG Shipyard) और उनके निदेशकों (directors) पर कथित तौर पर 28 बैंकों से 22,842 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। केंद्रीय जांच ब्यूरो का कहना है कि एबीजी शिपयार्ड और उनके डायरेक्टर्स ऋषि अग्रवाल, संथनम मुथुस्वामी और अश्विनी अग्रवाल ने बैंकों से 22 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी की है। SBI की शिकायत के अनुसार, कंपनी ने उससे 2925 करोड़ रुपये कर्ज लिया था। जबकि ICICI से 7089 करोड़, IDBI से 3634 करोड़ से, बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) से 1614 करोड़, PNB से 1244 करोड़ और IOB से 1228 करोड़ रुपये का बकाया है।

    इस मामले में CBI ने आगे की जांच शुरू कर दी है। सभी संबंधित दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। इससे पहले हीरा कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi) द्वारा पंजाब नेशनल बैंक (PNB Bank Fraud) के साथ 14 हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला बेहद चर्चित रहा था। नीरव मोदी की देश और विदेश में काफी संपत्तियां जब्त भी की जा चुकी हैं। उसे लंदन से भारत प्रत्यर्पित करने की कोशिश भी चल रही है। वहीं विजय माल्या (Vijay Mallya) पर भी करीब 9 हजार करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी का मामला भी सुर्खियों में हैं। उसे भी भारत प्रत्यर्पित करने की कवायद आखिरी चरण में है।

    Share:

    सुहागरात पर कपल को क्यों दिया जाता है दूध, जाने इसके पीछे की सच्चाई

    Sat Feb 12 , 2022
    नई दिल्ली। भारतीय शादियों (indian weddings) में कई तरह के रीति-रिवाज और परंपराएं (customs and traditions) होती हैं और इन सबसे जुड़ा कोई न कोई वैज्ञानिक कारण भी। ऐसे में जानते हैं एक ऐसे ही ट्रडिशन (Tradition) का जो आपने फिल्मों में भी देखी होगी। हम बात कर रहे हैं सुहागरात (Firstnight of marriage) पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved