नई दिल्ली। देशभर में योग दिवस पर केंद्र सरकार और भाजपा की ओर से कई बड़े आयोजन किए जा रहे हैं। योग दिवस पर भारत सरकार का सबसे बड़ा कार्यक्रम जबलपुर में आयोजित हुआ। इसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) के साथ प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल, सीएम शिवराजसिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, प्रहलाद पटेल (Governor Mangubhai Patel, CM Shivraj Singh Chouhan, Union Ministers Sarbananda Sonowal, Prahlad Patel) भी मौजूद रहे। आज के इस कार्यक्रम में करीब 15 हजार स्कूली छात्र और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सामाजिक संगठनों के लोगों ने एक साथ योग किया। इसके अलावा जबलपुर में 80 जगह योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एक साथ सवा लाख से ज्यादा लोगों द्वारा योग किए जाने का दावा किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन का 80 देशों में लाइव प्रसारण हुआ। कार्यक्रम के बाद नियमित योग के लिए पंजीयन भी कराए गए।
आज शाम न्यूयॉर्क में योग करेंगे पीएम मोदी
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वीडियो संदेश के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज शाम को भारतीय समयानुसार शाम करीब साढ़े पांच बजे संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में आयोजित योग कार्यक्रम में वे शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि भारत के आह्वान पर दुनिया के 180 से ज्यादा देशों का एक साथ आना ऐतिहासिक है। 2014 में जब संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग दिवस का प्रस्ताव आया, तब रिकॉर्ड देशों ने इसका समर्थन किया था। तबसे आज तक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के जरिए योग वैश्विक आंदोलन बन गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved