• img-fluid

    किसान सम्मान निधि में सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा! सरकार को लगा 3 हजार करोड़ का चूना

  • July 20, 2021

    नई दिल्ली: देश के किसानों के हित को ध्यान में रखकर बनाई गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) भी फर्जीवाड़े का शिकार हो रही है. सरकार ने संसद में बताया कि 42 लाख से ज्यादा अयोग्य किसानों (Ineligible Farmers) के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा गया है. यही नहीं इससे सरकार को लगभग 3 हज़ार करोड़ रुपये का नुकसान भी हो गया.

    असम में सबसे ज्यादा मामले
    कृषि मंत्रालय की ओर से एक सवाल के जवाब में संसद के भीतर यह जानकारी दी गई है. साथ ही बताया कि जिन अयोग्य किसानों के खाते में यह पैसा गया है उनसे रिकवरी की कोशिश की जा रही है. ऐसे सबसे ज्यादा मामले पूर्वोत्तर के राज्य असम से आए हैं, जहां करीब 8 लाख 35 हज़ार से ज्यादा अयोग्य किसानों के खाते में गए 554 करोड़ से ज्यादा की रकम गई है.

    इसी तरह दूसरे नंबर पर तमिलनाडु रहा, जहां के 7 लाख 22 हज़ार से ज्यादा अयोग्य किसानों के खातों में गए करीब 340 करोड़ रुपये गए हैं. तीसरी नंबर पर किसानों का राज्य कहा जाने वाला पंजाब रहा है. पंजाब में करीब 5 लाख 62 हज़ार से ज्यादा अयोग्य किसानों के खातों में 437 करोड़ से ज्यादा की रकम गई है.

    महाराष्ट्र में 357 करोड़ ट्रांसफर
    वहीं अगर रकम के लिहाज से देखें तो इस फर्जीवाड़े से सबसे ज्यादा नुकसान असम में हुआ, जहां 554 करोड़ से ज्यादा रुपये अयोग्य किसानों के खातों में ट्रांसफर हुए. दूसरे नंबर पर पंजाब रहा जहां करीब 437 करोड़ रुपये अयोग्य किसानों के खातों में ट्रांसफर हुए. इसी तरह तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र रहा, जहां 357 करोड़ से रुपये अयोग्य किसानों के खातों में ट्रांसफर हुए हैं.

    इन अयोग्य किसानों का पता कृषि मंत्रालय को किसानों के आधार/PMS/इनकम टैक्स डेटाबेस का वेरिफिकेशन करने के दौरान पता चला. ये सभी 42 लाख से ज्यादा लोग किसान सम्मान निधि के लिए अयोग्य हैं, साथ ही इनमें से कुछ किसान ऐसे भी हैं जो इनकम टैक्स के दायरे में भी आते हैं.

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत देश भर के छोटे किसानों को प्रतिवर्ष 6000 रुपये 2-2 हज़ार की तीन किश्तों में सरकार देती है. इससे गरीब और कम जमीन वाले किसानों को काफी लाभ भी पहुंचा है और उनकी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में यह योजना काफी मददगार साबित हुई है.

    Share:

    Shilpa Shetty पर आया Poonam Pandey को तरस, Raj Kundra को लेकर कही ये बात

    Tue Jul 20 , 2021
    नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और नामी बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को बीती रात गिरफ्तार कर लिया गया. उन पर पॉर्न फिल्में बनाने और उन्हें कुछ ऐप्स पर अपलोड करने का आरोप लग है. इन आरोपों पर फिलहाल, राज कुंद्रा या शिल्पा शेट्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved