img-fluid

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में सबसे बड़ी कार्रवाई, हत्यारों की मदद करने वाले 8 गिरफ्तार

June 07, 2022


नई दिल्ली: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. पंजाब पुलिस ने उन 8 लोगों की गिरफ्तारी की है जिन्होंने सिद्धू मूसेवाला को शूट करने वाले अपराधियों को लॉजिस्टिक सपोर्ट दिया. इतना ही नहीं इन लोगों ने शूटरों को पनाह भी दी और उसके लिए रेकी भी की.
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने कहा है कि पुलिस ने मूसेवाला हत्या को अंजाम देने वाले शूटरों को पनाह देने, रेकी करने और उन्हें आवाजाही में मदद करने के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.

शूटरों की पहचान का दावा
पंजाब सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला के साथ फैन के रूप में सेल्फी लेने वाले एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है. इस व्यक्ति ने मूसेवाला हत्याकांड में शामिल शूटर के साथ भी जानकारी साझा की थी. मूसेवाला हत्याकांड पर बनी एसआईटी ने उन चार शूटरों की भी पहचान करने का दावा किया है जिन्होंने मूसेवाला पर गोलियां चलाई थीं.


कई अहम सुराग मिले
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब पुलिस के मुताबिक मूसेवाला हत्याकांड में कई अहम सुराग मिले हैं. पंजाब पुलिस ने हत्या में शामिल अपराधियों का भी पता लगा लिया गया है. इतना ही नहीं, हत्या में शामिल लोग किन रास्तों से आए और कैसे वारदात को अंजाम देकर वहां से निकले, इन सबकी जानकारी मिल चुकी है.

जिस शख्स ने फैन बनकर मूसेवाला के साथ सेल्फी खिंचवाई थी, उसने साजिश में कई तरह से मदद की थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सेल्फी लेने के बाद वह शख्स मूसेवाला के घर के बाहर 45 मिनट तक रुका रहा. उसका नाम केकड़ा बताया जा रहा है. मूसेवाला की हत्या से पहले रेकी करने में इस केकड़े ने शूटरों को कई जानकारी दी थी.

Share:

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आईईडी विस्फोट मामले में 4 आतंकियों को किया गिरफ्तार

Tue Jun 7 , 2022
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस (J&K Police) ने मंगलवार को कहा कि उसने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट मामले में (In IED blast Case) चार आतंकवादियों (4 Terrorists) को गिरफ्तार किया है (Arrests), जिसमें जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के शोपियां जिले में (In Shopian District) एक सैनिक की मौत हो गई थी और अन्य घायल हो गए थे (One […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved