नई दिल्ली । जब भी क्रिकेट में नो बॉल (no ball in cricket)और मैच फिक्सिंग (match fixing)की बात आती है तो क्रिकेट प्रेमियों (Cricket lovers)के जहन में मोहम्मद आमिर (mohammad amir)का ही नाम सबसे पहले आता है। इंग्लैंड के खिलाफ इस पाकिस्तानी खिलाड़ी जानबूझकर ऐसी हरकत कर क्रिकेट पर धब्बा लगाया था, मगर अब उनसे एक कदम आगे यूएई के गेंदबाज निकल गए हैं। यूएई में जारी अबू धाबी टी10 लीग के दौरान मेजबान देश के गेंदबाज हजरत बिलाल ने आमिर से भी बड़ी नो बॉल डालकर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। उनकी यह हरकत देख ड्रेसिंग रूम में बैठे खिलाड़ियों के साथ-साथ मैदान पर मौजूद फाफ डुप्लेसी भी हैरान रह गए।
अबू धाबी टी10 लीग का 5वां मैच न्यू यॉर्क स्ट्राइकर्स और मॉरिसविले सैम्प आर्मी के बीच खेला गया। इस मैच के दौरान हजरत बिलाल ने एक ही ओवर फेका और इसमें ही उन्होंने क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी नो बॉल डाली। इस ओवर में उन्होंने कुल 9 रन खर्च किए।
Pakistani born UAE bowler Hazrat Bilal just bowled the biggest No Ball in Abu Dhabi T10 league #T10 #AbuDhabiT10 #Cricket #cricketnews #AbuDhabiT10League pic.twitter.com/tXH1XPrAbb
— Adeel Shoaib Butt (@asbutt83) November 22, 2024
हजरत बिलाल की इस हरकत के बाद उन पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगने लगे।
Hazrat Bilal wouldn't want to look at that again!🫣
What's the biggest No-Ball you've ever seen in cricket?#ADT10onFanCode pic.twitter.com/Qfinycb2xU
— FanCode (@FanCode) November 22, 2024
इस लीग में भारतीय गेंदबाज भी कर चुका है ऐसा कांड
पिछले साल 2023 में भारतीय गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन ने चेन्नई ब्रेव्स वर्सेस नॉर्दर्न वॉरियर्स मैच के दौरान काफी बड़ी नो बॉल डालकर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा था और उन पर भी मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था। अभिमन्यु मिथुन भारत के लिए 4 टेस्ट और 5 वनडे खेल चुके हैं। पूर्व कप्तान एमएस धोनी की कप्तानी में इस तेज गेंदबाज को 2010 में डेब्यू करने का मौका मिला था। इस दौरान उन्होंने सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर जैसे लीजेंड्स के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया था। मिथुन ने 4 टेस्ट में 9 और 5 वनडे में 3 विकेट चटकाए थे।
Surely this is fixing.
Hazrat Bilal bowled a big no ball it was so bad his teammates were laughing at him . pic.twitter.com/wj9fMZtEJg— Sports Spotlight (@SSpotlight71) November 22, 2024
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved