नई दिल्ली। देश में कोरोना(Corona Virus) के बढ़ते केसेज चिंता का विषय बन गए हैं. कई सारे लोग कोरोना की चपेट (Covid Positive) में आ रहे हैं. भारत में आने वाले एक महीने में ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 10 लाख के करीब मामले रोजाना (Close to 10 lakh cases daily) आ सकते हैं. इसकी शुरुआत हो चुकी है. रोज अब भारत(India) में एक लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. किसी का भी इस वायरस के चपेट से बच पाना मुश्किल लग रहा है. अब बिग बॉस (Big Boss) को ही ले लीजिए. जो कभी दिखते नहीं किसी को. मगर कोरोना(Corona) ने तो उन्हें भी ढूंढ़ लिया है. जी हां. बिग बॉस (Big Boss) की आवाज यानी अतुल कपूर(Atul Kapoor Corona Positive) को कोरोना हो गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved