• img-fluid

    बिग बॉसः शिवसेना और MNS ने की कुमार सानू के बेटे से माफी की मांग, मामला मराठी भाषा का

  • October 28, 2020


    मुंबई। जान कुमार सानू ने बिग बॉस में कंटेस्टेंट से मराठी में बात नहीं करने के लिए कहा था, उसको लेकर शिवसेना और एमएनएस ने शो की शूटिंग रोकने की धमकी दी है। दोनों ही दलों ने रियलिटी शो की शूटिंग रोकने की धमकी दी है। राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी शिवसेना ने भी मांग की है कि शूटिंग की अनुमति रद्द की जानी चाहिए।

    बॉलीवुड के पार्श्व गायक कुमार सानू के बेटे जान ने कथित तौर पर अपने साथी कंटेस्टेंट से शो में मराठी में बात नहीं करने के लिए कहा, जिसके बाद मराठी मानवाधिकार के अधिकारों की रक्षा के लिए बनी दो राजनीतिक पार्टियों ने कार्रवाई की मांग की है। MNS फिल्म वर्कर्स यूनियन की प्रमुख अमेय खोपकर ने कहा कि अगर जान और कलर्स चैनल दोनों 24 घंटे के भीतर माफी नहीं मांगते हैं तो MNS बिग बॉस की शूटिंग की अनुमति नहीं देगी। उन्होंने आगे कहा “हम देखेंगे कि मुंबई में जान को कैसे काम मिलता है। जो कोई भी मराठी भाषा से नफरत करता है, उसे महाराष्ट्र से बाहर निकलना चाहिए।

    एक सीन में जान अपने साथी प्रतिभागी से बात करते हुए दिखाई देता है, जो मराठी में कहता है कि उसे उसके सामने मराठी में नहीं बोलना चाहिए। वह उसे बताता है कि वह भाषा से चिढ़ गया है और अगर उसमें हिम्मत है तो वह हिंदी में बात करे। एक ट्वीट में शिवसेना के सचिव अवधेश बांदेकर ने कहा, “बिग बॉस और जान कुमार सानू को तुरंत महाराष्ट्र और महाराष्ट्र के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। उसे तुरंत बाहर कर दिया जाना चाहिए। महाराष्ट्र सरकार को राज्य को बदनाम करने वालों की शूटिंग की अनुमति वापस लेनी चाहिए।”

    शिवसेना के प्रवक्ता और विधायक प्रताप सरनाईक ने कहा कि शो महाराष्ट्र में शूट किया गया है। मराठी भाषा को बदनाम करने वाले कंटेस्टेंट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, “बिग बॉस शो महाराष्ट्र में फिल्माया गया है, टीआरपी मराठी लोगों के माध्यम से अर्जित की जाती है, लेकिन मराठी लोगों का जान कुमार सानू का अपमान किया। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” आपको बता दें कि 2008 में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने एमएनएस से माफी मांगी थी, क्योंकि एमएनएस ने आरोप लगाया था कि उनकी पत्नी जया बच्चन ने एक समारोह में मराठी विरोधी बातें की थीं।

    Share:

    सवा करोड़ की मर्सिडीज कार फूंक दी, जानिए क्या है कारण

    Wed Oct 28 , 2020
    नई दिल्ली। रूस के एक सोशल मीडिया स्टार ने अपनी सवा करोड़ की लग्जरी मर्सिडीज कार जला डाली। जाने-माने यूट्यूबर मिखाइल लिटविन ( Mikhail Litvin ) ने अपने इस कारनामे का वीडियो शूट भी कराया। द गाजियन ( guardian.ng ) की रिपोर्ट के मुताबिक मिखाइल ने अपनी नई मर्सिडीज-एएमजी जी63 कार सिर्फ 15 हजार किमी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved