मुंबई। बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा (Bigg Boss ex-contestant Paras Chhabra) अपने यूट्यूब चैनल ‘आबरा का डाबरा शो’ (Abra Ka Dabra Show) में हर हफ्ते अपने दर्शकों को किसी नए सेलेब्रिटी से मिलवाते हैं। लेटेस्ट एपिसोड में वह बिग बॉस 14 का हिस्सा रहे कंटेस्टेंट जान कुमार सानू के साथ नजर आए। दोनों ने ढेर सारी मजेदार बातें की और इसी बीच पारस छाबड़ा ने यह भी बता दिया कि कैसे वो बचपन में लड़कियों वाले अंडरगारमेंट पहना करते थे, अपनी मर्जी से नहीं, बल्कि उनकी मम्मी उनके लिए ये कपड़े खरीद कर लाया करती थीं। पारस और जान सानू के लिए इस किस्से पर अपनी हंसी रोकना मुश्किल हो गया था।
क्या है जान कुमार सानू की चोटी का सीक्रेट
दरअसल बात शुरू हुई कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू के अतरंगी हेयर स्टाइल से। पारस छाबड़ा ने जान से पूछा, भाई एक बात बता… ये चोटी का क्या सीन है? ये जो फाउंटेन है तेरा।” दरअसल जान सानू अपने सिर पर ठीक ऊपर की तरफ सेंटर पर एक चोटी बनाते हैं जो किसी फुव्वारे जैसी नजर आती है। इस सवाल के जवाब में जान सानू ने कहा, “हंसी की बात यह है कि मम्मियों को बेटी चाहिए होती है, लेकिन जब बेटा मिलता है ना तो मम्मी बेटे को भी बेटी बनाकर ड्रेसअप करवाती हैं।”
पारस छाबड़ा पहनते थे लड़कियों वाली चड्डियां
पारस ने कहा, “छठवीं-सातवीं तक…. तेरे को नहीं पता होगा, दिल्ली में ना मंगल बाजार और ऐसे सोम बाजार लगते हैं। तो ना वहां पर ना चड्डियां मिलती थीं, वो फूल पत्तियों वाली। और कार्टून बने होते थे उन पर। जो लड़कियां पहनती थीं। मेरी मम्मी वो लेकर आती थीं मेरे लिए यार। उसके ना कच्छों पर गोले नहीं होते हैं, गोटों पर वो होता है ना…” इसके आगे दोनों बमुश्किल कुछ बोल पाए क्योंकि पारस छाबड़ा लगातार हंसे जा रहे थे और जान की भी हंसी कंट्रोल नहीं हो पा रही थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved