मुंबई (Mumbai)। ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ (Bigg Boss OTT 3) का ग्रैंड फिनाले (grand finale) खत्म हो गया है। इसके साथ ही ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ के विजेता का नाम भी घोषित हो गया है। देखिए पहले रणवीर शौरी, नेजी, सना मकबूल, कृतिका मलिक (Naveer Shorey, Neji, Sana Maqbool, Kritika Malik) और साई केतन राव टॉप-5 में पहुंचे। फिर कृतिका और साई को बाहर किया गया। इसके बाद रणवीर घर से बेघर हुए। फिर शो के होस्ट अनिल कपूर ने टॉप-2 को साथ में घर से बाहर बुलाया।
अनिल कपूर ने किया विनर के नाम का ऐलान
सना और नेजी ने साथ में ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ की लाइट्स बंद कीं और हाथ पकड़कर मुख्य द्वार से होते हुए घर से बाहर आए। पहले तो अनिल कपूर ने दोनों के साथ खूब सारी मस्ती की और फिर सना मकबूल को ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ का विनर घोषित कर दिया। सना को पहले यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब सब चिल्लाने लगे तब सना को विश्वास हुआ और वह रो पड़ीं।
View this post on Instagram
सना मकबूल ने दिया सेलफिश होने पर जवाब
घर के अंदर शील्ड बनाकर रहने और खुद को खुलकर सेलफिश बताने के सवाल पर सना मकबूल ने कहा कि उन्होंने खुद को कभी सेलफिश नहीं कहा। लोगों ने उन्हें सेलफिश कहा तो उन्होंने इसे अप्रूव किया कि हां मैं हूं सेलफिश। सना ने कहा कि उन्होंने सेल्फ लव को हमेशा आगे रखा जबकि बाकी कंटेस्टेंट खुलकर यह कभी मान नहीं पाए कि वो भी जीतने के लिए आए हैं। सना मकबूल ने घर के अंदर रिश्ते बनाने के सवाल पर भी जवाब दिया और कहा कि हर कंटेस्टेंट इस घर में जीतने के लिए ही आया था।
रणवीर शौरी से झगड़े पर क्या बोलीं मकबूल?
सना मकबूल ने घर के अंदर लोगों के दोहरे रवैये पर कहा कि लोग कहते थे कि जो डिजर्विंग होगा वो जीतेगा। लेकिन मैं पूछना चाहती हूं कि आप इस घर में क्यों आए थे? आप रिश्ते बनाने आए थे, दोस्त बनाने आए थे? आप किसलिए आए थे? सना मकबूल ने कहा कि हर कोई घर में जीतने के लिए आया था। इस जर्नी के दौरान रिश्ते बनते हैं लेकिन आप रिश्ते बनाने शो में नहीं आए थे। मेरे जिनके साथ इस घर में रिश्ते बने हैं उनके साथ हमेशा बने रहेंगे। रणवीर के साथ झगड़े के सवाल पर सना ने कहा कि वो अपनी गलती कभी नहीं मानते।
नैजी मेरा बहुत ख्याल रखते थे, स्पेशल इंसान हैं
सना ने कहा कि उन्होंने हमेशा मुझे ही सवाल किया है। कभी यह नहीं कहा कि मैं भी गलत हो सकता हूं। अगर आप मुझे गटर छाप बोलेंगे तो मैं भी आपको गंदी नाली का कीड़ा बोलूंगी। आप बोल रहे हो तो सुनने की भी क्षमता रखो। सना मकबूल ने नैजी के साथ रिश्ते के सवाल पर भी जवाब दिया और कहा, “दोस्ती है। बहुत अच्छी दोस्ती है जितना मैं समझती हूं। नैजी बहुत स्पेशल इंसान हैं। उन्होंने मुझे बहुत सपोर्ट किया। वो मुझे संभालते थे, समझाते थे। ख्याल रखते थे। मेरे लिए वो उम्मीद की किरण थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved