मुंबई (Mumbai)। बिग बॉस ओटीटी 3′ (Bigg Boss Ott 3) इस वक्त खूब खबरों में छाया है। शो को लेकर लगातार नई खबरें सामने आ रही हैं। बीते दिनों वीकेंड के वार में चौथा एलिमिनेशन (elimination) हुआ है। शो से टैरो कार्ड रीडर मुनीषा खटवानी का सफर खत्म हो गया है। मुनीषा से पहले नीरज गोयत, पायल मलिक और पौलोमी दास का शो से बाहर हुई हैं। शो में सबसे ज्यादा मलिक फैमिली चर्चा में बनी हुई है।
अनिल कपूर के शो में अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका मलिक के साथ आए, जिसमें पायल अब घर से बाहर हो चुकीं हैं। शो के दौरान पायल ने अपने पति की दूसरी शादी को लेकर खूब सुर्खियां बटोरीं। ऐसे में उनके सपोर्ट में आईं राखी सावंत को पायल ने जमकर लताड़ा और उनकी शादी को लेकर उन्हें ट्रोल किया। वहीं, अब राखी ने फिर से इस पूरे मामले पर रिएक्ट किया।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
मेरा नाम यूज कर रही है
इसके बाद राखी ने आगे कहा , ‘ मैंने तो दया की वजह से उसके लिए वीडियो बनाई। बिग बॉस वालों से उसके लिए गुहार लगाई कि उसके पति और सहेली ने इसके साथ बहुत बुरा किया इसे जिताना है। लेकिन इसे तो रहमानी, सुलेमानी, बैईमानी, अरमानी के कीड़े निकले पायल मलिक में। वो मेरे खिलाफ ही मेरी पब्लिसिटी लेकर मेरे पास्ट के बारे में बात कर रही है।’ हाल ही में शो से बाहर अपने के बाद पायल ने कृतिका को छिपकली और अरमान मलिक को गालियां देने को लेकर राखी को काफी भला बुरा सुनाया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved