img-fluid

Bigg Boss OTT 3: ना सना और ना अरमान अनिल कपूर ने बताया कौन है असली विनर?

August 03, 2024

मुंबई (Mumbai)। Bigg Boss OTT 3: रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) का सफर फाइनली खत्म हो चुका है और इस सीजन की विनर बनी हैं सना मकबूल। लेकिन सोशल मीडिया पर हर किसी की इस बारे में अपनी राय है। कोई मानता है कि सना मकबूल जीत के लायक नहीं थीं, तो किसी को लगता है कि विशाल पांडे को टॉप 5 तक आना चाहिए था। लेकिन यह शो होस्ट करने वाले अनिल कपूर (Anil Kapoor) क्या मानते हैं? अनिल कपूर ने बिग बॉस ओटीटी 3 के ग्रांड फिनाले में इस सवाल का जवाब दिया कि उनके हिसाब से विनर कौन है, साथ ही यह भी बताया कि ग्रांड फिनाले के दिन वो कैसा फील कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by blessing (@blessing_editz001)



ग्रांड फिनाले पर भावुक हुए अनिल कपूर
अनिल कपूर ने मीडिया से बातचीत में कहा, “इस शो का हिस्सा बनना किसी बड़े और क्रेजी परिवार का हिस्सा बनने जैसा था। खिलाड़ी मेरे बच्चों की तरह हो गए थे और उन्हें अलविदा कहना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। मुझे इस सफर के हर लम्हे से प्यार रहा है और मुझे यह देखकर बहुत फक्र होता है कि हर कोई कितना आगे तक आ गया है। इनमें से हर कोई घर के अंदर बहुत सारी एनर्जी और मस्ती लेकर आया है और अब मेरा इन सभी के साथ एक अटैचमेंट सा हो गया है।”

अनिल कपूर ने बताया कौन है असली विनर?
फिनाले एपिसोड शुरू होने से पहले ही अनिल कपूर ने कह दिया था कि यह फिनाले बहुत एक्साइटिंग होने वाला है लेकिन मैं अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में बिग बॉस का यह ड्रामा मिस करूंगा। अनिल कपूर ने इस सीजन के विनर को लेकर भी बात की और कहा कि उनके हिसाब से रणवीर शौरी इस शो के असली विनर हैं। अनिल कपूर ने कहा, “इस सीजन में यह शो पूरी तरह से तुम्हारा शो था।” अनिल कपूर ने रणवीर शौरी को विनर बताया। मालूम हो कि इसी तरह सीजन 16 में सलमान खान ने प्रियंका चहर चौधरी को विनर कहा था।


अनिल कपूर की होस्टिंग में सलमान की झलक?
अनिल कपूर ने पहली बार बिग बॉस होस्ट किया है और शुरू से ही उन्हें सलमान खान के साथ कंपेयर किया जा रहा था। हालांकि अनिल कपूर ने बड़ी समझदारी से यह पूरा सीजन निकाला। बिग बॉस ओटीटी 3 में अनिल कपूर एक्शन मोड में भी दिखे और कई बार खिलाड़ियों को समझाते भी नजर आए। किसी को उनमें सलमान खान की झलक दिखी तो किसी को उनका अंदाज हटकर लगा।

Share:

वायनाड की त्रासदी के बाद सरकार का बड़ा कदम, इन छह राज्‍यों को मिलेगा ग्रीन प्रोटेक्शन

Sat Aug 3 , 2024
नई दिल्‍ली(New Delhi) । वायनाड भूस्खलन (Wayanad landslide)में 300 से ज्यादा लोगों के मारे जाने के बाद सरकार ने बड़ा कदम (The government took a big step)उठाया है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय(Union Environment Ministry) ने पश्चिमी घाट को इकॉलॉजिकली सेंसिटिव एरिया (ESA) घोषित करने के लिए ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें वायनाड के वे गांव […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved