img-fluid

Bigg Boss Ott 3 : मुनव्वर फारूकी बोले कृतिका टाइट कपड़ों पर करती है जिम….

July 30, 2024

मुंबई (Mumbai) बिग बॉस टीटी 3 (Bigg Boss Ott 3) में मुनव्वर फारूकी आए जो बिग बॉस 17 (Bigg Boss Ott 3) के विनर भी रहे हैं। मुनव्वर (Munawwar) ने शो में आकर सभी कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती की। इसके अलावा उन्होंने कई तीखे सवाल भी पूछे। मुनव्वर ने इस दौरान कृतिका मलिक को उनके जिम वियर और एक डबल मीनिंग गाने में उनके कपड़ों को लेकर भी सवाल किए। मुनव्वर का यह वीडियो वायरल हो रहा है और कई फैंस उन्हें सपोर्ट भी कर रहे हैं।



मुनव्वर ने उठाए सवाल
मुनव्वर कहते हैं कि जिम वाले वीडियोज देखे हैं हमने आपके सोशल मीडिया पर। वहीं एक गाने भीड़े भीड़े सूट पहनकर पीछे लगाती है लड़कों को टाइट टाइट कपड़े पहन कर। उसमें आपका जिमवियर है बड़ा या रील है जो बहुत वायरल हुआ है। तो आपको ये नहीं लगता कि आप अपने आपको एक्सपोज करते हो सोशल मीडिया पर जहां करोड़ों लोग हैं जो कि गलत नहीं है, लेकिन मुझे यह लगता है कि एक्सपोज करते हो सोशल मीडिया पर फिर यहां क्या दिक्कत आ जाती है जब आपको कोई कॉम्पलीमेंट कर दे तो।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Reality Editxz (@reality_editxz)


अरमान से पूछा तीखा सवाल
वहीं एक और वीडियो सामने आया है जिसमें मुनव्वर, अरमान से पूछते हैं कि क्या आप पहली पत्नी को ज्यादा फुटेज नहीं देते क्योंकि जब मीडिया ने उन्हें बताया कि पायल तलाक लेना चाहती हैं तो आपने कुछ रिएक्ट ही नहीं किया। इस पर अरमान कहते हैं कि जो बुरे वक्त में नहीं गया वो अच्छे वक्त में नहीं जाएगा।

बता दें कि इससे पहले एक एपिसोड में कई पत्रकार शो में आए थे और उन्होंने सभी कंटेस्टेंट्स से सवाल पूछे। इस दौरान सबसे ज्यादा अरमान और कृतिका को निशाने पर लिया गया। उनके रिश्ते को लेकर काफी नेगेटिव सवाल हुए जिससे दोनों को काफी दुख भी हुआ।

Share:

TNPL: बल्लेबाज ने छक्का जड़ा तो गेंद को ले भागा किसान, इशारों में कहा- अब नहीं दूंगा

Tue Jul 30 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। तमिलनाडु प्रीमियर लीग यानी टीएनपीएल (Tamil Nadu Premier League – TNPL) के मैच डिंडीगुल के एनपीआर कॉलेज ग्राउंड (NPR College Ground, Dindigul) में खेले जा रहे हैं। इस ग्राउंड के पास खेती वाली जमीनें हैं और इन्हीं जमीनों पर एक किसान काम कर रहा था। उसने पाया कि किसी बल्लेबाज ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved