मुंबई (Mumbai)। बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss Ott 3 ) के बीते एपिसोड में अरमान मलिक और कृतिका मलिक (Armaan Malik and Kritika Malik) को पत्रकारों के कुछ तीखे सवालों का सामना करना पड़ा। उनके रिश्ते पर कई सवाल खड़े हुए, कृतिका (Kritika Malik) को काफी ताने सुनने पड़े दोस्त के पति से शादी करने पर। कृतिका इसके बाद काफी इमोशनल भी हुईं। इतना ही नहीं वह अरमान से यह तक पूछ लेती हैं कि उन्हें छोड़ेंगे तो नहीं। अरमान फिर कृतिका को भरोसा दिलाते हैं कि वह उन्हें नहीं छोड़ेंगे।
View this post on Instagram
क्या हुआ अरमान-कृतिका के बीच
शो के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया कि अरमान, कृतिका और साई साथ बैठकर बात करते हैं। वह कहते हैं कि यार हमारा रिश्ता अब क्या इतना कच्चा है क्या जो अब भी माइंड में ये शक है कि मैं तुझे छोड़ दूंगा। इस पर कृतिका कहती हैं कि जो भी कुछ हुआ है न हाल ही में उससे थोड़ा वह परेशान है।
साई बोले तुम तीनों हो एक
वहीं साई बोलते हैं कि यार जितना मैंने देखा है तुम लोगों को मुझे लगता है कि तीनों का रिश्ता काफी स्ट्रॉन्ग है। कृतिका फिर कहती हैं कि मैं जब भी शीशे के सामने खड़ी होती हूं न तो बहुत कॉन्फिडेंस के साथ खड़ी होती हूं कि कुछ गलत नहीं किया। अरमान फिर कहते हैं तू यहां पायल के लिए मर रही है, वो वहां तेरे लिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved