• img-fluid

    Bigg Boss Ott 3 : अरमान मलिक ने विशाल पांडे से की हाथापाई, जानिए मामला

    July 24, 2024

    मुंबई (Mumbai)। बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) के लेटेस्ट एपिसोड में काफी लड़ाई-झगड़े देखने को मिले। अरमान मलिक और विशाल पांडे (Armaan Malik and Vishal Pandey) के बीच फिर लड़ाई हुई और बात हाथापाई तक पहुंच गई। वहीं अरमान ने विशाल (Armaan Malik and Vishal Pandey) को लेकर गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है। अरमान को अब सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है।

    क्या है मामला
    दरअसल,लेटेस्ट एपिसोड में टास्क होता है और इस दौरान शिवानी कुमारी संचालक होती हैं। शिवानी जब कृतिका को आउट करती हैं तो दोनों के बीच बहस हो जाती है। इसके बाद अरमान भी शिवानी पर चिल्लाने लगते हैं तभी विशाल, शिवानी के सपोर्ट में आते हैं तो अरमान उन्हें बीच में आने से मना करते हैं और दोनों के बीच जुबानी जंग हो जाती है एक बार फिर।

    क्या बोले अरमान
    अरमान ने विशाल को कहा घर में सारे चमचे खराब हो, लेकिन एक चमचा है जो हमेशा चमकता है और वह है विशाल। इसमें तो मर्द का एम भी नहीं है। इतना ही नहीं उन्होंने विशाल के लिए हलवा, ना मर्द जैसे शब्दों का भी उपयोग किया जो वाकई गलत है। इसके बाद जब मामला बढ़ जाता है तो दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने आ जाते हैं। इतना ही नहीं अरमान, विशाल को धक्का मार देते हैं। मामला को बढ़ता देख रणवीर शौरी तुरंत बीच में आ जाते हैं और दोनों को रोकते हैं।

    सोशल मीडिया पर अरमान ट्रोल
    अब सोशल मीडिया पर अरमान को काफी ट्रोल किया जा रहा है। सभी अरमान के शब्दों के लिए उन्हें गलत कह रहे हैं। वहीं कुछ कमेंट कर रहे हैं कि अरमान एक बार फिर फिजकल हुए हैं और उन्होंने दूसरी बार घर का नियम तोड़ा है। अब तो बिग बॉस या अनिल कपूर को एक्शन लेना चाहिए।

    Share:

    उज्जैन में कुत्ते को बेहोश कर काट दी टांग, जानें क्या है मामला

    Wed Jul 24 , 2024
    उज्जैन। उज्जैन (Ujjain) में मानवता को शर्मसार (Shame Humanity) करने वाला एक मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने रात (Night)के अंधेरे में कुत्ते (Dog) को नशीला पदार्थ खिलाया और फिर उसके बेहोश होने के बाद बेरहमी से उसकी टांग (Leg) काट (Cut Off) दी। टांग काटने वाले को इस बात का डर भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved