img-fluid

Bigg Boss OTT 3: अनिल कपूर ने कर दी सना सुल्तान की बोलती बंद, पूछा- क्या तुम दोस्तों को धोखा दोगी?

July 14, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi)। बिग बॉस ओटीटी 3 (bigg boss ott 3)के इस हफ्ते के वीकेंड का वार में अनिल कपूर (Anil Kapoor)ने सना सुल्तान (Sana Sultan)को सबके सामने एक्सपोज (Expose)किया। दोस्ती के नाम पर घर के सभी सदस्यों को लगातार बेवकूफ बना रहीं सना सुल्तान की सच्चाई सबके सामने लाते हुए अनिल कपूर ने घरवालों को चौंका दिया। जियो सिनेमा ने शो का नया प्रोमो वीडियो रिलीज किया है जिसमें सभी घरवाले अनिल कपूर के सामने एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं। अनिल कपूर ने सना सुल्तान से कहा, “विशाल ने सना सुल्तान के लिए सवाल पूछा है कि क्या तुम दोस्तों को धोखा दोगी?”


दोस्ती के सवाल पर फंस गईं यह कंटेस्टेंट

इस सवाल के जवाब में सना सुल्तान ने कहा, “पता नहीं सर ये लोग क्यों बार-बार मुझे सवाल पूछते हैं मेरी दोस्ती के बारे में।” तब अनिल कपूर ने काउंटर करते हुए सना से पूछा- तो मतलब विशाल और लवकेश दोस्त हैं ही नहीं? जिसके जवाब में सना ने कहा- दोस्ती शब्द मेरे लिए बहुत बड़ा है। अनिल कपूर ने तब सना सुल्तान की फेक पर्सनैलिटी सबके सामने लाते हुए कहा, “आपके कोई कनेक्शन रीयल नहीं हैं। ऐसा क्यों?” अनिल कपूर की यह बात सुनकर सना सुल्तान के हाव भाव बदलते दिखाई पड़े।

अनिल कपूर ने खोली सना सुल्तान की पोल

अनिल कपूर की बात सुनकर सना सुल्तान ने कहा- सर मैं दोस्ती में किसी से कोई उम्मीदें नहीं रखती हूं। सना की यह बात सुनकर अनिल कपूर का पारा चढ़ गया और उन्होंने आवाज ऊंची करते हुए सना सुल्तान से कहा, “आपने एक बार नहीं हजार बार कहा है इस घर में कि मुझसे कोई उम्मीदें मत रखना। तो फिर यह बेचारा बनने का नाटक बंद कीजिए।” यह सुनकर सना सुल्तान का चेहरा उतरता दिखाई पड़ा। बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 वीकेंड का वार में इस हफ्ते विशाल को उनके परिवार वालों से मिलने का मौका मिलेगा।

Share:

'पैसों की लुटिया वहीं डूबी...', रणदीप हुड्डा ने बताया वीर सावरकर के शूट के वक्त कौन सी मुसीबत आईं

Sun Jul 14 , 2024
नई दिल्‍ली(New Delhi) । रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर साल 2024 (Swatantra Veer Savarkar year 2024)में रिलीज (Release)हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (The film did well at the box office)पर 31.23 करोड़ रुपये की कमाई थी। इस फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी रणदीप हुड्डा(Randeep Hooda is also a producer) थे। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved