डेस्क। बिग बॉस ओटीटी 2 के ग्रैंड फिनाले में महज कुछ घंटों का ही वक्त बचा है, लेकिन उससे पहले एक बुरी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक शो के फाइनलिस्ट अभिषेक मल्हान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस शो में लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया है। अभिषेक की बहन प्रेरणा मल्हान ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि उनके भाई को अस्पताल में एडमिट किया गया है।
जैसे ही ट्वीट साझा किया गया, कई नेटिजन्स ने अभिषेक के जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थनाएं शुरू कर दीं। एक शख्स ने लिखा, “जल्दी से ठीक हो जाइए। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। फुकरा इंसान आपने पहले दिन से ही पूरे सीजन में हमारा मनोरंजन किया…धन्यवाद।”
एक अन्य नेटिजन ने लिखा, “यह एक बहुत दुखद खबर है अभिषेक मल्हान जल्दी ठीक हो जाओ यार, अपकी परफॉर्मेंस हम निश्चित रूप से मिस करेंगे लेकिन आपका स्वास्थ्य पहले है। दोस्तों, आइए हम सभी प्रार्थना करें और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करें।”
इन कंटेस्टेंट्स से है मुकाबला
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 को इस बार लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। फाइनल में अभिषेक का मुकाबला एल्विश यादव, मनीषा रानी, बेबिका धुर्वे और पूजा भट्ट से है। इसका ग्रैंड फिनाले 14 अगस्त, सोमवार को होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved