मुंबई। सोमवार के एपिसोड में बिग बॉस में बड़ा सीन पलटा। शो से एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट्स एविक्ट हुए। रेड जोन के सदस्य कविता कौशिक और निशांत सिंह मलकानी शो से बाहर हो गए हैं। कविता के जाने का फैसला दर्शकों और निशांत के एविक्शन का फैसला घरवालों ने लिया।
इस बीच जब कविता के शो से बाहर जाने की अनाउंसमेंट हुई तो वे सभी घरवालों से मिली सिवाय एजाज खान के। एजाज खान को कविता कौशिक ने जाते वक्त इग्नोर किया। बाद में जैसे ही कविता गेट से बाहर जाने लगीं तो एजाज कविता की तरफ जाने लगे और उन्हें रुकने को कहा, लेकिन कविता ने मुड़कर नहीं देखा। वे ये कहते हुए बिग बॉस के गेट से बाहर निकल गईं कि अब दरवाजा खुल चुका है।
इस बात से निराश एजाज काफी दुखी नजर आए। एजाज ने कहा- कविता ने मुझे गुडबाय कहने के लायक भी नहीं समझा। वे मुझे ग्रीन जोन में वापस लेकर आई थीं, लेकिन मैंने उन्हें रेड जोन में डाला। शार्दुल पंडित से बात करते हुए एजाज कविता के एविक्शन का दोष खुद पर मढ़ते नजर आए। हालांकि एविक्शन से पहले एजाज और कविता ने पैचअप की कोशिश भी की थी।
लेकिन जिस तरह से कविता एजाज को बिना अलविदा कहे शो से निकलीं हैं, उससे साफ है कि एजाज को लेकर कविता की नाराजगी अभी खत्म नहीं हुई है। मालूम हो, दोनों के बीच पिछले हफ्ते काफी हंगामा देखने को मिला था। दोस्ती को लेकर उनमें खटपट हुई। कविता ने दावा किया कि एजाज उनके दोस्त नहीं हैं। वे एजाज के खुद को अपनी दोस्त बताने के खिलाफ थीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved