• img-fluid

    Bigg Boss फेम तेजस्वी प्रकाश ने ताजा कीं गुजरी यादें, मां और पिता के बारे में बताई ये बड़ी बात

  • January 05, 2022

    नई दिल्‍ली । बिग बॉस 15 (bigg boss 15) में तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने लंबा सफर तय कर लिया है और उनका पूरा ध्यान बिग बॉस की ट्रॉफी की तरफ है. एक्ट्रेस इसके अलावा करण कुंद्रा संग घर के अंदर अपनी रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चा में हैं. तेजस्वी प्रकाश ने हाल ही में अपने साथियों संग बातचीत के दौरान अपनी फैमिली स्ट्रगल्स (family struggles) के बारे में बातें कीं. उन्होंने बताया कि जब उनके पापा बिना बताए चले गए थे और मम्मी से डेढ़ साल तक मिले नहीं थे. ऐसा उन्होंने मां संग शादी के एक हफ्ते बाद ही कर दिया था.


    क्या तेजस्वी के पिता ने मम्मी को दिया था धोखा?
    तेजस्वी कहती हैं कि- जब मेरे पैरेंट्स की शादी हुई थी उसके एक हफ्ते में ही मेरे पापा दुबई चले गए थे. ये एक अरेंज्ड मैरिज थी. वो डेढ़ साल तक वापस ही नहीं आए. सब लोग मम्मी को बोलते थे कि धोखा देकर चला गया. ये नहीं आ रहा है अब, शादी कर के भाग गया. मगर पापा और मम्मी एक दूसरे को प्रेम पत्र लिखा करते थे. वे फोन पर बात करने के लिए फोन बूथ पर पहुंचने की प्लानिंग करते थे. कितना मुश्किल था यार.

    लेकिन तेजस्वी ने आगे ये भी बताया कि डेढ़ साल तक उनके पिता ने क्या किया. तेजस्वी ने कहा कि ये साल उन्होंने दुबई में सेटल होने में लगा दिए. उन्होंने बढ़िया घर खरीदा, महंगी कार खरीदी और अन्य सामान खरीदे. इसके बाद उन्होंने मम्मी को दुबई बुलाया. पहले तो उनसे लोग थोड़ा खफा थे मगर बाद में सब उनसे बेहद खुश हो गए. तेजस्वी ने तो ये भी बताया कि उन्हें भी कुछ समय दुबई रहना पड़ा था और वे UAE की ही रेसिडेंट हुआ करती थीं.

    करण कुंद्रा संग रिलेशनशिप में
    शो की बात करें तो तेजस्वी प्रकाश मौजूदा समय में बिग बॉस 15 की सबसे बड़ी एंटरटेनर में से एक बनी हुई हैं. एक्ट्रेस को शो में कई बार सलमान खान से फटकार भी पड़ी है. इसके अलावा वे करण कुंद्रा संग अपने रिश्ते को आगे बढ़ा रही हैं. मगर दोनों के बीच रिश्ते में उतार-चढ़ाव भी देखने को मिलता रहता है. बिग बॉस से पहले उन्होंने स्वर्गिनी-जोड़ें रिश्तों के सुर, पहरेदार पिया में काम किया था.

    Share:

    विवि के भ्रष्ट कर्मचारियों को दी जानी चाहिए मौत की सजाः मद्रास हाईकोर्ट

    Wed Jan 5 , 2022
    चेन्नई। मद्रास हाईकोर्ट (Madras High Court) ने मद्रास विश्वविद्यालय (Madras University) की गिरती साख पर चिंता जताते हुए कहा कि भ्रष्ट कर्मचारियों (corrupt employees) को मौत की सजा (Death Penalty) दी जानी चाहिए। अदालत की ओर से यह टिप्पणी उस अधिकारी पर की, जिसने धोखाधड़ी कर दो लोगों को सहायक लाइब्रेरियन के पद प्रोन्नत कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved