img-fluid

‘बिग बॉस’ फेम शहनाज गिल अस्पताल में भर्ती हुईं 

October 11, 2023

मुंबई (Mumbai) ‘बिग बॉस’ फेम शहनाज गिल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। शहनाज ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर फैंस को इस बात की जानकारी दी। हॉस्पिटल में शहनाज को देखकर फैंस हैरान रह गए। ऐसे में हर कोई इस वक्त उनकी सेहत के लिए दुआ कर रहा है।



लाइव में शहनाज ने कहा, “हर किसी का एक वक्त आता है और चला भी जाता है। मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। मैं अब ठीक हूं। मुझे फूड पॉइजनिंग हुआ है। मैंने सैंडविच खाया था। इसलिए मुझे फूड पॉइजनिंग हो गया।” इसी बीच रिया कपूर, शहनाज का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)


शहनाज के काम की बात करें तो फिलहाल उनकी फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म में उनके काम की सराहना की गई है। फिल्म में शहनाज के साथ भूमि पेडनेकर, कुशा कपिला, शिबानी बेदी, डॉली सिंह, करण कुंद्रा अहम भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्देशन करण बुलानी ने किया है। फिल्म ने अब तक 4.42 करोड़ की कमाई कर ली है।

Share:

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Wed Oct 11 , 2023
11 अक्टूबर 2023 1. कमर बांध कोने में पड़ी, बड़ी सबेरे अब है खड़ी । उत्तर…………झाड़ू 2. तीन रंग की तितली, नहा धोकर निकली । उत्तर……….समोसा 3. काला घोड़ा, सफेद सवारी, एक उतरा तो दूसरे की बारी । उत्तर ……….तवा और रोटी
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved