img-fluid

Bigg Boss 18: करण ने चुम के सामने जाहिर की अपनी फीलिंग्स, एक्ट्रेस बोलीं- अब ये सुनकर हम…

November 13, 2024

नई दिल्‍ली । ‘बिग बॉस 18’ में करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra)और चुम दरांग (Chum Drang)एक-दूसरे के करीब आते नजर आ रहे हैं। दरअसल, लेटेस्ट एपिसोड में श्रुतिका,(Shrutika in the latest episode) चुम दरांग से रिक्वेस्ट करती हैं कि वह बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद एक महीने के लिए उनके भाई को डेट करें। वह करण वीर मेहरा के सामने कहती हैं, ‘एक महीना! प्लीज ट्राय। एक महीना आदित्य को डेट करके दू देख। रोक नहीं पाएगी तू अपने आपको।’ चुम मान जाती हैं।

शिल्पा ने किया रिएक्ट

जब ये बात शिल्पा शिरोडकर को पता चलती तब वह चुम और करण के साथ बैठती हैं और चुम से कहती हैं, ‘चुम नो चेन्नई, मैं अभी ही बोल रही हूं तुमको।’ चुम हैरान रह जाती है। चुम कहती है, ‘क्यों?’ शिल्पा बोलती है, ‘नहीं!’ फिर शिल्पा, करण की तरफ इशारा करते हुए चुम से कहती हैं कि उन्हें करण को डेट करना चाहिए। इसके बाद, चुम कैमरे की तरफ देखती हैं और कहती हैं, ‘आदित्या नो।


करण ने जाहिर की अपनी फीलिंग्स

अगले दिन करण, चुम से बात करते हैं। करण कहते हैं, ‘मैं सोचकर आया था कि मैं किसी को लाइक-वाइक नहीं करूंगा, लेकिन कल मुझे जलन होने लगी आदित्य वाली बात सुनकर तो सोचा शेयर कर लेता हूं।’ चुम बोलीं, ‘अब ये सुनकर हम अनकम्फर्टेबल हो गया।’ करण बोले, ‘मैंने सोचा बता देता हूं। कम से कम हम तो एक-दूसरे से सच बोल सकते हैं न। जब तुमने कहा कि तुम आदित्य को एक महीने के लिए डेट करोगी तब मुझे जलन हुई। मुझे गुस्सा चढ़ा कि ये क्या मतलब है।’ इसके बाद बिग बॉस ने टाइम गॉड का चुनाव करने के लिए एक टास्क दिया जिसमें चुम और करण की जोड़ी बनाई। इस टास्क के दौरान करण ने चुम के साथ डांस किया, उन्हें दिल दिए और खूब सारी मस्ती की।

Share:

दक्षिण अफ्रीकी पूर्व स्पिनर ने आर अश्विन की तुलना में नाथन लियोन को बताया 'कंप्लीट' बॉलर

Wed Nov 13 , 2024
मेलबोर्न । दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व स्पिनर पॉल एडम्स (Paul Adams) ने मंगलवार को कहा कि अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन (Experienced Australian off-spinner Nathan Lyon) भारत (India) के रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की तुलना में अधिक ‘कंप्लीट’ बॉलर हैं। लियोन के भारत के खिलाफ आगामी पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved