मुंबई। बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) की विजेता रहीं सना मकबूल क्या सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस 18 में नजर आएंगी? यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब सना का हर फैन जानना चाहता है। रणवीर शौरी (Ranveer Shorey) के साथ उनके झगड़े से लेकर नेजी, लवकेश कटारिया, शिवानी कुमारी और विशाल पांडे के साथ दोस्ती तक के लिए सना मकबूल बिग बॉस ओटीटी 3 में चर्चा में रही थीं। शुरू में जहां उनके जीतने की काफी कम संभावना नजर आ रही थी, वहीं अपनी इच्छा शक्ति और जिद के चलते सना ने सीजन 3 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
क्या बिग बॉस 18 में जाएंगी सना मकबूल?
एक हालिया इंटरव्यू में सना मकबूल से पूछा गया कि अगर बिग बॉस 18 ऑफर किया गया तो क्या वह सलमान खान के शो में आना पसंद करेंगी? तो इस सवाल के जवाब में सना ने बताया कि अभी वह एक मेडिकल कंडीशन से गुजर रही हैं जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। उन्होंने बताया कि बिग बॉस ओटीटी 3 में वो अपनी इस मेडिकल कंडीशन को लेकर रखी गई शर्त पर ही गई थीं। सना मकबूल ने कहा कि अगर बिग बॉस 18 के मेकर्स उनकी मेडिकल कंडीशन को ध्यान में रखते हुए उन्हें ऑफर करेंगे तो वह जरूर शो में जाना चाहेंगी।
View this post on Instagram
बिग बॉस ओटीटी 3 में अपने रिस्क पर गई
मैंने उनसे कहा, “यह सब आप मुझ पर छोड़ दो। वहां सिर्फ 1.5 महीने की बात थी और मैं रिस्क लेने को तैयार थी। मेरे लिए घर में रहना एक अच्छा डिटॉक्स था। मेरी सेहत में सुधार हुआ।” जहां तक सना मकबूल के बिग बॉस 18 में आने की बात थी तो इस बारे में उन्होंने कहा, “अगर इससे मुझे कुछ बेहतर मिलता है तो क्यों नहीं।” मालूम हो कि सना मकबूल हाल ही में अपने नए सॉन्ग ‘काला माल’ को लेकर सुर्खियों में रही थीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved