• img-fluid

    Bigg Boss 18 : बिग बॉस के घर किस कंटेंट को मिल रहे ज्‍यादा वोट

  • November 18, 2024

    मुंबई। टीवी पर प्रसारित होने वाला विवादित शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18 ) का सफर जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे साफ होता जा रहा है कि कौन सा कंटेस्टेंट इस सीजन में बाजी मारने का दम रखता है। विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, रजत दलाल, चुम दरंग, (Vivian Dsena, Karanvir Mehra, Rajat Dalal, Chum Darang) दिग्विजय राठी और चाहत पांडे जैसे खिलाड़ियों को काफी सपोर्ट मिल रहा है। लेकिन फाइनली बिग बॉस 18 की ट्रॉफी और प्राइज मनी कौन घर ले जाएगा इस सवाल का जवाब जानने के लिए फैंस को अभी इंतजार करना होगा। इसी बीच बिग बॉस 18 के खिलाड़ियों की अभी तक की रेटिंग आ गई है कि किस कंटेस्टेंट को कितना सपोर्ट मिल रहा है। करणवीर मेहरा को लगातार दो बार धोखा दे चुकीं कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोदकर लिस्ट में आखिरी नंबर पर हैं।

    लिस्ट में टॉप पर बैठे हैं ये तीन स्टार कंसेटेंट
    बिग बॉस 18 में अभी कुल 14 खिलाड़ी घर के अंदर मौजूद हैं और जैसे-जैसे शो आगे बढ़ेगा इनकी संख्या घटती जाएगी। आंकड़ा कुछ गिरा था तो मेकर्स ने दिग्विजय और कशिश की वाइल्ड कार्ड एंट्री करवा दी, और अब खबर है कि तीन और कंटेस्टेंट शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कदम रखने वाली हैं। इसी बीच द रियल खबरी ने एक पोस्ट करके साफ किया है कि छठवें हफ्ते में किस कंटेस्टेंट की कितनी पॉपुलैरिटी रही है और किसके बाहर होने की ज्यादा संभावना नजर आ रही है। लिस्ट में टॉप पर बैठे हैं ‘खतरों के खिलाड़ी’ जीतकर आए एक्टर करणवीर मेहरा।



    इन तीन के एविक्ट होने का सबसे ज्यादा चांस
    बिग बॉस का लाडला विवियन डीसेना लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। दिग्विजय राठी, जिन्होंने हाल ही में शो में कदम रखा है। वो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं और रजत दलाल को चौथी पोजिशन मिली है। अविनाश मिश्रा, चुम दरंग और चाहत पांडे इस लिस्ट में क्रमशः चौथी, पांचवीं और छठवीं पोजिशन पर हैं। लिस्ट में आखिरी तीन खिलाड़ियों की बात करें तो सारा खान, तेजिंदर बग्गा और शिल्पा शिरोदकर सबसे नीचे दिखाई पड़ रहे हैं। यानि इन खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे आखिरी जगह रही है। मतलब यह है इस वीकेंड का वार में इनमें से कोई एक खिलाड़ी घर जा सकता है। हालांकि यह नाम किसका होगा, यह तो जल्द ही साफ हो जाएगा।

    Share:

    किंग कोबरा से भी ज्‍यादा विषैला सांपों की हुई खोज, शोधकर्ताओं के रिसर्च में सामने आए ये चार प्रजातियां

    Mon Nov 18 , 2024
    नई दिल्‍ली । सांपों (Snake) के राजा यानि की किंग कोबरा (King Cobra) की वर्षों पुरानी बादशाहत अब खत्म हो गई है। एक नई स्टडी में पता चला है कि दुनिया का सबसे विषैला सांप यानि किंग कोबरा अपनी जैसी एक मात्र प्रजाति नहीं है बल्कि इसी जैसी चार अलग-अलग प्रजातियां भी हैं। कर्नाटक के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved