• img-fluid

    Bigg Boss 18 : इस बार का वीकेंड का वार होगा बेहद धमाकेदार, इन दो कंटेस्टेंट की क्लास लगाएंगे सलमान

    November 16, 2024

    मुंबई । बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) इस काफी सुर्खियों में बना हुआ है। शो में दर्शकों को जमकर लड़ाई झगड़े और इमोशनल ड्रामा (Emotional Drama) देखने को मिल रहा है। शो को लेकर हर पल नई अपडेट भी सामने आ रही है। पिछली बार की तरह इस का शुक्रवार का वार को भी रवि किशन ने होस्ट किया। यही नहीं इस बार का वीकेंड का वार बेहद धमाकेदार होने वाला है। फिर से सलमान खान (salman khan) घरवालों की क्लास लगाने आ रहे हैं। ऐसे में अब वीकेंड का वार प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें सलमान का खतरनाक गुस्सा देखने को मिल रहा है।


    सलमान ने लगाई इन दो क्लास
    बिग बॉस 18 का वीकेंड का वार बेहद खास होने वाला है। शो पर एक नहीं बल्कि कई मेहमान अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाएंगे तो दूसरी तरफ सलमान खान के गुस्से का शिकार इस बार घर के कई कंटेस्टेंट होने वाले हैं। लेकिन सबसे ज्यादा सलमान ने दिग्विजय सिंह राठी और अविनाश मिश्रा की क्लास लगाई। शो के लेटेस्ट प्रोमो में सलमान कहते हैं, ‘अविनाश और दिग्विजय जींस को फाड़ो।’ इस पर दिग्विजय कहते हैं कि नहीं फट रही है जींस सर। ये सुनते ही सलमान कहते हैं कि नहीं फट रही है। एक जींस आपसे फट नहीं रही है और आदमी फाड़ने की बात कर रहे हैं बीच से, दिग्विजय कितने आदमी आपने बाहर फाड़े है।

    क्या झूठ है दोनों का झगड़ा
    इसके बाद सलमान खान कहते हैं कि अविनाश और दिग्विजय आप दोनों को एक-दूसरे से क्या प्रॉब्लम है। इस घर में ऐसा लगता है कि दिखने के लिए दुश्मनी का रिश्ता दिखाना ज्यादा जरूरी हो गया है। अविनाश गलत है अगर तुम्हारी नियत इतनी ही सही थी शिल्पा को सपोर्ट करने के लिए तो हर बात पर वैलिडेशन क्यों रखते हो। इस प्रोमो से क्लियर हो गया है कि सलमान खान इस बार किसी को नहीं छोड़ने वाले हैं।

    Share:

    झारखंड : टिकट न मिलने से नाराज झामुमो विधायक दिनेश विलियम मरांडी भाजपा में शामिल

    Sat Nov 16 , 2024
    रांची. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के विधायक (MLA) दिनेश विलियम मरांडी (Dinesh William Marandi) शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए। इस बार झामुमो ने उन्हें विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए टिकट नहीं दिया था, जिससे वह नाराज थे। लिट्टीपारा में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की चुनावी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved