• img-fluid

    Bigg Boss 18 : बिग बॉस 18 में करण के लिए सारा से भिड़े विवियन

  • December 13, 2024

    मुंबई। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) की शुरुआत जबसे हुई है तबसे 2 जोड़ी काफी चर्चा में है। एक चुम दरांग, करण वीर मेहरा और दूसरी अविनाश मिश्रा, ईशा वर्मा। दोनों जोड़ी के बीच करीब बॉन्ड दिखता है। करण तो खैर चुम से अपनी फीलिंग्स शेयर कर चुके हैं। लेकिन वह उन्हें अच्छा दोस्त मानती हैं। वहीं अविनाश और ईशा के बीच काफी क्लोज बॉन्ड दिखता है जैसे हाल ही में ईशा ने उन्हें अपनी जैकेट गिफ्ट की। लेकिन अब तक दोनों कपल खुलकर नहीं बोले हैं। हालांकि अब शो का जो प्रोमो सामने आया है उसमें इनकी फीलिंग्स के बारे में सबको पता चल गया है।

    करण के लिए सारा से भिड़े विवियन
    दरअसल, प्रोमो में आप देखेंगे कि पहले करण सबसे बोलते हैं कि मैं टास्क खेलूंगा और अब सब अपनी जिम्मेदारी लेकर रखना, किसी के भी लग सकती है। सारा अरफीन खान, करण से बहस करने लग जाती हैं। इसके बाद विवियन डीसेना बोलते हैं अरे एक्टर है वो, चेहरा खराब नहीं होना चाहिए। तो सारा चिल्लाती हैं तू नहीं है एक्टर। विवियन बोलते हैं तेरा दिमाग खराब हो गया है। दोनों फिर एक-दूसरे पर चिल्लाते हैं।



    विवियन के गेम पर उठे सवाल
    इसके बाद दिखाया जाता है कि बिग बॉस बोलते हैं कि आज आप लोग जितना सच बोलेंगे उतना ही राशन आपकी थाली में परोसा जाएगा। इसके बाद बिग बॉस बोलते हैं कि इस शो में विवियन की रीड़ की हड्डी दिखाई ही नहीं दे रही तो रजत और कुछ कंटेस्टेंट्स हां बोलते हैं।

    करण ने चुम के लिए शेयर की दिल की बात
    फिर बिग बॉस बोलते हैं कि चुम, करण को प्यार करती हैं, लेकिन बाहर क्या दिखेगा इस डर से चुम अपनी फीलिंग्स दबा कर रखती हैं तो इस बात पर शिल्पा शिरोडकर, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा हां बोलते हैं। ईशा फिर बोलती हैं करण कमॉन यार, तो करण भी फिर हां बोलते हैं। वहीं चुम हंसने लगती हैं। इसके बाद जब चुम बहार आती हैं तो करण उन्हें फ्लाइंग किस करते हैं, उनका हाथ पकड़ लेते हैं और हंसते हैं। चुम शर्माते हुए वहां से चली जाती हैं।

    अविनाश की ईशा को लेकर फीलिंग्स
    वहीं अविनाश को बिठाकर बिग बॉस बोलते हैं कि अविनाश अपने इमोशंस को छुपाते हैं तो एक्टर बोलते हैं वो सॉफ्ट कॉर्नर भी है। तो ईशा फिर बोलती दिखती हैं कि हां पर तुझे लगता है तो बोल न। अरे सॉफ्ट कॉर्नर एक्स्ट्रा है। ईशा फिर शर्माने लग जाती हैं और अविनाश भी हंसते दिखते हैं।

    Share:

    इंडियन नेवी को जल्द मिलेगी हंटर-किलर सबमरीन, समंदर में कम होगी चीन की हेकड़ी

    Fri Dec 13 , 2024
    नई दिल्ली. भारतीय नौसेना (Indian Navy)  के लिए तैयार की गई हंटर-किलर (hunter-killer) पनडुब्बी (submarine) आईएनएस वाघशीर (INS Vagsheer) जनवरी 2025 में नौसेना में शामिल हो सकती है. पिछले साल 18 मई से चल रहे इसके समुद्री परीक्षण पूरे होने वाले हैं. कलवारी क्लास की यह पनडुब्बी प्रोजेक्ट 75 के तहत बनाई गई है. ये […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved