img-fluid

Bigg Boss 18 : आज रवि किशन करेंगे रजत से सवाल

November 15, 2024

मुंबई। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) इस वक्त काफी ट्रेंड कर रहा है। शो में कब क्या हो जाए ये किसी को पता नहीं। बिग बॉस से लगातार नई अपडेट सामने आ रही है। हाल ही में घर में हुए दिग्विजय सिंह राठी और अविनाश मिश्रा के बीच हुई लड़ाई ने सभी का ध्यान खींचा। वहीं, टाइम गॉड को लेकर भी घरवालों के बीच जंग जारी है।

अब देखना ये होगा कि विवियन डीसेना के बाद रजत दलाल, शिल्पा शिरोड़कर और चाहत पांडे में से इस बार टाइम गॉड बनने का मौका किसे मिलता है। ऐसे में अब हर किसी को वीकेंड का वार का बेसब्री से इंतजार है, जब घरवालों की हरकतों को लेकर उनकी जमकर क्लास लगाई जाएगी। इस बार शुक्रवार का वार की कमान भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन संभालते नजर आएंगे। ऐसे में शो का नया प्रोमो सामने आया है, जो काफी मजेदार है।



चाहत की उतारी गई नकल
बिग बॉस 18 के शुक्रवार के वार का नया प्रोमो सामने आ चुका है। इस बार फिर सलमान खान की जगह रवि किशन घरवालों की खैर-खबर लेते नजर आएंगे। रवि किशन इस बार भी फुल एक्शन के मूड में नजर आ रहे हैं। रवि आते ही कहते हैं, ‘विवियन बाबू और अविनाश बाबू आप लोग चाहत जी की घटिया बोलने की एक्टिंग बहुत जबरदस्त करते हैं।’ इस पर दोनों ही चाहत की नकल उतारना शुरू कर देते हैं। उसे देखकर सभी घरवालों के साथ खुद रवि किशन अपनी हंसी रोक नहीं पाते हैं।

रजत से पूछा कंबल को लेकर सवाल
इसके बाद रवि किशन रजत दलाल से बेहद ही मजेदार सवाल करते हैं। वो कहते हैं, ‘वैसे रजत बाबू आपके मिलने का पता बदल गया है। पहले लड़ने के लिए बाहर बुलाते थे आजकल कंबल के अंदर बुलाते हो।’ ये सुनते ही विवियन डीसेना कहते हैं, ‘चाय वाले टास्क में ये मुझे ऊपर चढ़ना था तो ऊपर चढ़ने के लिए ये वहां लेट गया और इसका शुरू हो गया कि ‘आओ मेरे कंबल में लेट जाओ।’ ये सुनकर रवि किशन ठहाके लगाकर हंसते नजर आए। आज का एपिसोड वाकई में जबरदस्त होने वाला है।

Share:

ऑक्सफोर्ड अध्यक्ष पाकिस्तान की कठपुतली... जम्मू-कश्मीर पर बहस के दौरान हंगामा

Fri Nov 15 , 2024
डेस्क: ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) की डिबेटिंग सोसाइटी ऑक्सफोर्ड यूनियन ने कश्मीर (Kashmir) पर बहस का आयोजन किया, जिसके बाद विवाद बढ़ गया है. इस बहस ने न केवल भारतीय छात्रों (Indian Students) बल्कि ब्रिटिश-हिंदू समुदाय (British-Hindu Community) और भारतीय मूल के लोगों में भी भारी आक्रोश पैदा कर दिया है. इस बहस में कश्मीर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved