• img-fluid

    Bigg Boss 18: ये सदस्य बना बिग बॉस का नया टाइम गॉड

  • October 30, 2024

    मुंबई।‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18′) के खेल में अब नया ट्विस्ट आएगा। दरअसल, बिग बॉस, (Bigg Boss 18′) घरवालों को नया टाइम गॉड चुनने की जिम्मेदारी देंगे। वह एक टास्क देंगे जिसके जरिए घरवालों को करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना (Vivian DeSena) में से किसी एक को घर का नया टाइम गॉड बनाना होगा। इस टास्क में शिल्पा शिरोडकर राजमाता और घर के अन्य सदस्य प्रजा की भूमिका निभाएंगे। वहीं विवियन और करण वीर टाइम गॉड की गद्दी के वारिस होंगे।



    एक-दूसरे पर इल्जाम लगाएंगे विवियन और करण वीर
    करण वीर और विवियन, राजमाता के आदेश पर प्रजा के सामने अपनी बात रखेंगे और फिर प्रजा दोनों में से किसी एक को टाइम गॉड की गद्दी का उत्तराधिकारी घोषित करेगी। सामने आए प्रोमो के मुताबिक, जब टास्क शुरू होता है तब विवियन और करण वीर एक-दूसरे को नीचा दिखाना शुरू कर देते हैं। विवियन कहते हैं, ‘अगर मुझे इस गद्दी पर बिठाया जाएगा तो मैं घर के हर सदस्य को सामान्य अधिकार दूंगा।’ वहीं करण वीर कहते हैं, ‘लीडर ऐसा होना चाहिए जो लोगों के सामने मिसाल बन सके। लीडर कामचोरी नहीं करता, रात के 3 बजे दूसरों को परेशान करने के लिए बर्तन साफ नहीं करता।’

    टाइम गॉड की गद्दी पर बैठेगा ये सदस्य
    बिग बॉस की खबरें देने वाले सोशल मीडिया पेज ‘द खबरी’ के मुताबिक, विवियन और करण वीर की बातें सुनने के बाद प्रजा, विवियन को टाइम गॉड की गद्दी का उत्तराधिकारी घोषित कर देगी।

    विवियन के टाइम गॉड बनने पर खुश हुए लोग
    विवियन डीसेना के टाइम गॉड बनने पर लोग चहक उठे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘बिग बॉस का विनर भी यही बनेगा।’ दूसरे ने लिखा, ‘खेल में अब मजा आएगा।’ तीसरे ने लिखा, ‘हमारा किंग।’

    Share:

    लॉरेंस की धमकी के बीच सलमान खान के पिता सलीम खान ने खरीदी लग्जरी गाड़ी

    Wed Oct 30 , 2024
    मुंबई। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने सलमान खान को काले हिरण शिकार मामले में जान से मारने की धमकी दी हुई है। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड (Baba Siddiqui murder case) के बाद से लॉरेंस और चर्चाओं में आ गया है। इन सबके बीच, सलमान के पिता सलीम खान ने धनतेरस के दिन एक नई गाड़ी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved