मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) का रियलिटी शो बिग बॉस इस समय सुर्खियों में है। इस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले प्लेटफॉर्म बिग बॉस तक ने शो की लाइव स्ट्रीम से एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें घर के सभी कंटेस्टेंट साथ में थोड़ा सुकून का वक्त बिताते नजर आ रहे हैं। सभी कंटेस्टेंट साथ में पकड़म-पकड़ाई खेल रहे हैं। बचपन का वही खेल जिसमें एक खिलाड़ी बाकी सभी खिलाड़ियों में से किसी को छूने की कोशिश करता है, और फिर जिसे छुआ जाता हो वो बाकियों में से किसी को छूता है। इस दौरान बाकी खिलाड़ी बचने की कोशिश करते रहते हैं।
Promo #BiggBoss18
Shocking Promo 😳 pic.twitter.com/kqjc7GjoUL
— The Khabri (@TheKhabriTweets) November 26, 2024
कमेंट सेक्शन में क्या बोले फॉलोअर्स
कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा- दुर्भाग्य से ज्यादातर लोग सिर्फ झगड़े देखना चाहते हैं, तो बस वो वही दिखाते हैं जो आप देखना चाहते हैं। एक फॉलोअर ने कमेंट किया- सोशल मीडिया मैनेजमेंट टीम को फायर कर देना चाहिए। तो वहीं एक सदस्य ने पोस्ट पर लिखा- यह बहुत खूबसूरत और मजेदार है। असल में यह हर सीजन में होता है, मुझे याद है कि सीजन 13 में भी सभी खिलाड़ी मिलकर खो खेला करते थे। लेकिन एपिसोड में कुछ नहीं दिखाते हैं। एक यूजर ने लिखा- यह देखकर अच्छा लग रहा है कि ऑफ-कैमरा सभी घरवाले जमकर मस्ती करते हैं।
चुम और श्रुतिका अर्जुन का टूटा सब्र
वीडियो देखकर हर शख्स अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को पहचानता और उसकी तारीफ करता नजर आ रहा है। एक यूजर ने लिखा- इनका ठीक है, दिन में लड़ो और राज में खेलो। बता दें कि बिग बॉस के नए प्रोमो वीडियो में श्रुतिका अर्जुन और चुम दरंग का इमोशनल ब्रेकडाउन दिखाया गया है कि कैसे दोनों कंटेस्टेंट बाल खोलकर बुरी तरह चीखती चिल्लाती नजर आ रही हैं और बाद में दोनों एक दूसरे को संभालने की कोशिश कर रही हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जो कि काफी डरावने भी हैं। अब यह दोनों की गेम स्ट्रेटजी है या फिर कुछ और, यह तो अपकमिंग एपिसोड में ही पता चलेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved