img-fluid

Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर में होगी एक और दमदार एंट्री

November 23, 2024

मुंबई। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) से इस हफ्ते एक और कंटेस्टेंट का सफर खत्म हो गया है। बिग बॉस (Bigg Boss ) खबरी के मुताबिक घर के भीतर लगातार रिलेवेंट बनने की कोशिश में लगी हुईं टीवी एक्टर एलिस कौशिक (Alice Kaushik) की छुट्टी हो गई है। खबरी ने इस बारे में अपनी X पोस्ट में लिखा- जैसी कि उम्मीद थी, एलिस कौशिक बिग बॉस 18 हाउस से बाहर हो गई हैं। एलिस का एविक्शन बिग बॉस हाउस में तीन फीमेल खिलाड़ियों की वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद हुआ है। घर में एडिन रोज, यामिनी मल्होत्रा और अदिति मिस्त्री की एंट्री के बाद घर की सभी फीमेल कंटेस्टेंट चिंता में दिखाई पड़ी थीं और इसकी वजह भी अब दर्शकों को सामने साफ है।



वाइल्ड कार्ड एंट्री से घबराई हुई थीं कंटेस्टेंट
घर की खिलाड़ियों को आपस में ये बातें करते देखा गया था कि बिग बॉस ने तीनों ही वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट लड़कियां भेजी हैं, इसकी क्या वजह हो सकती है? क्या हम इस शो को कॉन्टेंट नहीं दे पा रहे हैं? बता दें कि एलिस कौशिक बिग बॉस हाउस में लगातार ओवर कॉन्फिडेंट नजर आई हैं। बीच-बीच में सलमान खान उन्हें हिंट भी देते रहे लेकिन एक्ट्रेस ने अपने गेम में इंप्रोवाइजेशन नहीं दिखाया। बिग बॉस हाउस से एलिस छुट्टी के बारे में एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- और उन्हें लगता था कि उनके जाने का 0% चांस है।

एलिस के एविक्शन पर पब्लिक का रिएक्शन
कमेंट सेक्शन में ढेरों फैंस ने अपने रिएक्शन्स दिए हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने एलिस कौशिक के एविक्शन के बारे में लिखा, “चुड़ैल नंबर 2 बाहर हो गई है। वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया- यह तो होना ही था। एक फॉलोअर ने कमेंट किया- अब विवियन सर को फिर से गिनती करनी पड़ेगी और अपने नंबर गेम के लिए नई रणनीति तैयार करनी होगी। एक शख्स ने कमेंट किया- यह अभी तक की सबसे अच्छी चीज हुई है। हंसने वाले इमोजी बनाते हुए एक फॉलोअर ने लिखा- चलो अच्छा हुआ गई, बहुत पकाती थी। इसी तरह के ढेरों कमेंट लोगों ने एलिस कौशिक के एविक्शन वाली X पोस्ट पर किए हैं।

BB 18 के घर में होगी एक और दमदार एंट्री
बिग बॉस 18 से जहां एक फीमेल कंटेस्टेंट की छुट्टी हो चुकी है वहीं दूसरी तरफ इस वीकेंड का वार एक और फीमेल कंटेस्टेंट शो में आएगी। जी नहीं, हम किसी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की बात नहीं कर रहे। हम बात कर रहे हैं बिग बॉस का हिस्सा रह चुकीं कंटेस्टेंट हिना खान की जो बिग बॉस हाउस में बतौर मेहमान आने वाली हैं। हिना खान अपनी बीमारी को लेकर बीते दिनों सुर्खियों में रही हैं और वह शो में लोगों को कैंसर के प्रति जागरुक करने का भी काम करेंगी।

Share:

दिलजीत दोसांझ ने बिना नाम लिए TV एंकर को दिया चैलेंज, जानिए ऐसा क्‍यों किया...

Sat Nov 23 , 2024
नई दिल्‍ली। पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों अपने इंडिया टूर को लेकर चर्चा में हैं। देशभर में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के कॉन्सर्ट हो रहे हैं। इन कॉन्सर्ट में दिलजीत अपने गानों का जादू लोगों पर चला रहे हैं। हालांकि, हैदराबाद कॉन्सर्ट से पहले दिलजीत दोसांझ के गानों में शराब शब्द को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved