मुंबई। रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) का नया प्रोमो सामने आया है। प्रोमो में बिग बॉस, घर में फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) का स्वागत करते सुनाई देते हैं। अनुराग (Anurag Kashyap) अपने पॉडकास्ट में सबसे पहले शिल्पा शिरोडकर का स्वागत करते हैं। शिल्पा बात करते-करते रो पड़ती हैं। वहीं विवियन डीसेना, अनुराग के साथ अपनी दिल की बातें शेयर करते हैं। वह शो जीतने की इच्छा जताते हैं।
View this post on Instagram
विवियन ने शेयर किया अपना दुख
इसके बाद विवियन आते हैं। अनुराग, विवियन से पूछते हैं कि क्या उनके ऊपर प्रेशर है कि उनकी बेटियां ये शो देख रही होंगी और उनके बारे में क्या सोच रही होंगी? इस पर विवियन बोले, ‘मैं अपनी जिंदगी में मोस्टली 98% मिसजज किया गया हूं। मतलब जब लोग मुझे पहली बार देखते हैं तो यही धारणा बना लेते हैं कि ये तो आदमी ही खराब है।’ अनुराग ने कहा, ‘अंदर आने के बाद बाहर जाने का मन करता है या जीतने का मन करता है?’ विवियन बोले, ‘लाडला हूं, लाडला होकर जीत नहीं पाया तो… मतलब मुझे असाइनमेंट समझ नहीं आएगा तो किसे आएगा।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved