img-fluid

Bigg Boss 18 : मेहरा के खिलाफ सारा अरफीन लेंगी कानूनी एक्‍शन

December 28, 2024

मुंबई। बिग बॉस (Bigg Boss) के लेटेस्ट एपिसोड में काफी ड्रामा देखने को मिला खासकर सारा अरफीन खान का। टास्क में एलिमिनेट होने के बाद वह बाकी कंटेस्टेंट्स को परेशान करती हैं। इस दौरान वह अविनाश मिश्रा और चुम दरांग (Avinash Mishra and Chum Darang) के साथ भी जबरदस्ती करती हैं, स्काइबोर्ड छीनते हुए जो उन्होंने पकड़ा हुआ था। शिल्पा फिर अविनाश और चुम के पास आती हैं, उन्हें बचाने। जब सिचुएशन ज्यादा बढ़ जाती है तो करण वीर मेहरा आते हैं। सारा को जब वह आउट ऑफ कंट्रोल देखते हैं तो वह उनका हाथ पकड़ लेते हैं। वह उन्हें चुम और अविनाश से दूर लेकर जाते हैं और बार-बार बोलते हैं दिमाग नहीं है क्या?



गिर गईं सारा
ये ड्रामा लेकिन तब और बढ़ जाता है जब इस बीच-बचाव में सारा गिर जाती हैं। सारा फिर करण वीर पर ही हमला करने लगती हैं कभी श्रुतिका अर्जुन और शिल्पा, करण को सारा से दूर करते हैं। मामला यहीं नहीं रुकता है सारा फिर दावा करती हैं करण ने उन्हें गिराया है जबरदस्ती।

सारा ने बिग बॉस से की एक्शन की मांग
सारा फिर बिग बॉस को एक्शन लेने को बोलती हैं। वह कहती हैं कि करण वीर मेहरा कौन होता है मुझे धक्का देने वाला। मुझे बाकी सदस्यों से भी माफी चाहिए जो मुझे पागल और साइको बोलते हैं। सारा रोती रहती हैं और फिर अपना माइक भी उतार देती हैं।

सारा रोती रहती हैं और कहती हैं मैं यहां बैठी हूं, लेकिन कोई भी मेरे पास नहीं आया पूछने कि मैं अब ठीक हूं या नहीं। आपको एक्शन लेना होगा। तुम किस तरह के मर्द हो, ऐसे अपनी मर्दानगी दिखाते हो? हालांकि जब शिल्पा, सारा से बात करने आती हैं तो सारा उन्हें मतलबी बोलती हैं।

सारा ने विवियन को बताई अपनी फीलिंग्स
इसके बाद विवियन सारा के पास आते हैं और तब सारा दावा करती हैं कि करण ने उनका हाथ पकड़कर उन्हें गिराया है और उन्हें चोट भी लगी है। सारा आगे कहती हैं, सबसे पहला इंसान जिसने मुझपर अटैक किया वो अविनाश है। वह अपना पूरा वजह मेरे कंधों पर रख रहा था टास्क के दौरान, लेकिन मैंने उन्हें कुछ नहीं कहा। शिल्पा ने मुझे बुरी तरह धक्का दिया और तभी करण वहां आ जाता है और धक्का दिया और गिरा दिया। मुझे बहुत जोर से लगी। तुम सब आए, मुझे लगा मदद करोगे, लेकिन तुम सब मुझपर ही चढ़ गए और मुझे पागल बोल रहे।

लीगल एक्शन की धमकी
सारा फिर बोलीं कि बिग बॉस को एक्शन लेना होगा नहीं तो वह अपने वकीलों को बुलाएंगी। अगर बिग बॉस एक्शन नहीं लेंगे तो मैं जरूर लूंगी।

Share:

BSF जवान का खौफनाक कदम! खुद को गोली मारकर कर ली आत्महत्या, ये है वजह

Sat Dec 28 , 2024
जैसलमेर । राजस्थान के जैसलमेर में बड़ा मामला सामने आया है। यहां भारत-पाक सीमा पर तैनात एक बीएसएफ जवान ने आत्महत्या कर ली है। जिस दौरान उसने यह खौफनाक कदम उठाया, उस वक्त वह ड्यूटी पर ही तैनात था। बीएसएफ कॉन्सटेबल की उम्र 44 साल बताई जा रही है। अधिकारी ने बताया कि कॉन्सटेबल पंजाब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved