img-fluid

Bigg Boss 18: दिग्विजय संग लड़ाई में सारा अरफीन ने की सारीं हदें पार

December 04, 2024

मुंबई। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के मंगलवार के एपिसोड में टास्क के दौरान दिग्विजय राठी और सारा अरफीन खान (Digvijay Rathi and Sara Arfeen Khan) की लड़ाई हो गई। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर भद्दे कमेंट्स किए। इतना ही नहीं दोनों ने एक-दूसरे के परिवार वालों पर भी पर्सनल कमेंट। यह सब मामला शुरू हुआ चिकन से जिसे सारा और एडिन ने राशन के स्टॉक से चुरा कर खा लिया था। हालांकि थोड़ा उन्होंने घरवालों के लिए बचा लिया था।



चिकन के पीछे लड़ाई
दिग्विजय अगले दिन पूछते हैं कि क्या आपने सारा चिकन ले लिया? सारा बोलती हैं हां तो दिग्विजय बोलते हैं कि कुछ तो सेल्फ रिस्पेक्ट रखा करो। सारा बोलती हैं नहीं है। दिग्विजय ने पूछा कि किसने-किसने खाया है तो सारा ने कहा कि मैंने, एडिन और बाकी लोगों ने। सारा इसके बाद कहती हैं, किसी के बाप से थोड़ी ही पूछूंगी। दिग्विजय बोलते हैं किसी का बाप है भी नहीं यहां पर, शायद तुम्हारा बाप हो।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Arfeen Khan (@saraarfeenkhan)

पिता को लेकर गंदे कमेंट्स
सारा बोलती हैं मेरा बाप मर गया है, तेरा बाप मरा है? दिग्विजय बोलते हैं कि मेरे पापा जिंदा हैं और मुझे देख रहे होंगे। सारा फिर हिंट देने की कोशिश करती हैं कि वह उनके पापा, करण वीर मेहरा को बता रही हैं। तब दिग्विजय भी जवाब देते हैं कि तुझे पता है? कहीं तू ही तो मां नहीं है?


दिग्विजय ने सारा के बच्चों को लेकर कहा
सारा तब भी नहीं रुकती हैं और बोलती हैं कि ऐसे छिछोरे बच्चों को थोड़ी पैदा करूंगी। दिग्विजय बोलते हैं कि अगर मैं तुम्हारा बेटा होता तो अपनी जान दे देता। वह आगे बोलते हैं कि आपके बच्चे खुश होंगे अपनी मां को किसी के पापा को लेकर ऐसा कमेंट करता देख। तेरे बच्चे जहां क्लास में जाते होंगे, वहां क्या बोलते होंगे कि इसकी मां तो साइको है, पागल है।

Share:

MP: गुना में बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन, साध्वी राधा किशोरी बोलीं... उन्हें याद रखना चाहिए कि उनके भाईजान भारत में हैं...

Wed Dec 4 , 2024
गुना। बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना (Guna) में एक बड़े विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया। गुना के हनुमान चौराहे पर जन आक्रोश सभा (Public anger meeting) का आयोजन किया गया। हजारों लोगों ने हाथ में बैनर-पोस्टर लेकर मार्च भी निकाला। इस दौरान साध्वी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved