• img-fluid

    ‘Bigg Boss 18’ : बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर पर भड़क गए सलमान, मांगनी पड़ी माफी

  • November 18, 2024

    मुंबई। ‘बिग बॉस 18′ (‘Bigg Boss 18’) के ‘वीकेंड का वार’ में बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर की एंट्री हुई। शो के होस्ट सलमान खान ने जब अशनीर को देखा तब वह भड़क गए। सलमान (Salman khan) ने उनके वायरल वीडियो का जिक्र किया और फिर उनकी क्लास लगाई। सलमान की बातें सुनने के बाद अशनीर ने उनसे माफी मांगी।

    सलमान- मैंने आपको मेरे और मेरी टीम के बारे में कुछ कहते हुए सुना है। जब आप भारतपे में थे। मेरी तो आपसे कभी मुलाकात ही नहीं हुई। आपने कहा कि मेरी टीम ने कहा, भिंडी खरीदने आए हो क्या। मेरी टीम तो कभी ऐसे बात नहीं करती। फिर आपने अमाउंट भी बता दिया। न तो वो नंबर सही थे और ना ही बात। ये दोगलापन किसलिए?



    सलमान – मीटिंग आपके साथ नहीं हुई थी, बहुत सारे लोगों के साथ हुई थी। आपकी टीम के साथ हुई थी। आप भी होंगे शायद उस मीटिंग में, लेकिन आपके साथ मेरी ऐसी कोई बातें हुई ही नहीं हैं।

    अशनीर- सर मैं एक क्लैरिफिकेशन करना चाहूंगा।

    सलमान- वो क्लैरिफिकेशन कर दीजिए आप क्योंकि ये जो बातें आपने कही हैं, जो मैंने बाय चांस कहीं देखीं, वो तो गलत हैं।

    अशनीर- आपको जो हमने ब्रांड एम्बेसडर साइन किया, मुझे लगता है वो हमारा सबसे अच्छा डिसीजन था।

    सलमान- जिस जिस ने मुझे ब्रांड एम्बेसडर साइन किया है उन सबका फायदा ही हुआ है। किसी का बिल्कुल कोई नुकसान नहीं हुआ है।

    अशनीर- जी! आपके साथ शूट भी बहुत अच्छा रहा।
    सलमान- जिस हिसाब से आप अब बातें कर रहे हैं, वो जो मैंने आपका वीडियो देखा है, ये वाला एटीट्यूड वहां नहीं था।

    अशनीर- सॉरी सर!
    सलमान- मुझे इन सब चीजों का बुरा नहीं लगता। बात बस इतनी सी है कि आप किसी के बारे में गलत न बोलें। मुझे तो अभी पता चला कि आप आ रहे हो। मुझे तो आपका नाम भी नहीं पता था। आपकी वीडियो देखी थी तो आपकी शकल मुझे याद थी।

    Share:

    Manipur : हिंसा-आगजनी पर उतारु भीड़ ने भाजपा-कांग्रेस दफ्तर में की लूट, सुरक्षा बलों की फायरिंग में 1 की मौत

    Mon Nov 18 , 2024
    इंफाल. मणिपुर (Manipur) के जिरीबाम (Jiribam) जिले में रविवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. मृतक की पहचान 20 वर्षीय अथौबा (Athouba) नाम के युवक के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि उग्र भीड़ और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाबलों (security forces) की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved