• img-fluid

    Bigg Boss 18 : बिग बॉस में नजर आएंगी नूरन एली, विवियन से बोलीं..

  • December 15, 2024

    मुंबई। ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) के अपकमिंग एपिसोड में विवियन डीसेना (Vivian DeSena) की पत्नी नूरन एली नजर आएंगी। सामने आए प्रोमो के मुताबिक, नूरन, विवियन को फीडबैक देती हैं। नूरन कहती हैं, ‘कैसे हो? आप अपने बारे में क्या महसूस कर रहे हैं?’ विवियन कहते हैं, ‘आज मुझे लगा कि मैं एकदम किनारे पर खड़ा हूं।’ नूरन कहती हैं, ‘सिर्फ आज? आपके फैंस ने ये बात बहुत पहले नोटिस कर ली है। पूरे घरवालों को ये बात लग रही है। आप, आप नहीं हो।’



    करण वीर मेहरा के बारे में क्या बोलीं नूरन?
    नूरन आगे कहती हैं, ‘क्या हो रहा है? विवियन कहां है? आपने जाने से पहले मुझसे वादा किया था कि आप खेलोगे और मेरे लिए ट्रॉफी लेकर आओगे। क्या आपको लग रहा है कि आप ट्रॉफी के लिए खेल रहे हो?’ विवियन बोलते हैं, ‘नहीं।’ फिर नूरन कहती हैं, ‘करण ने ये बहुत साफ शब्दों में कहा है कि वो आपका दोस्त नहीं है। फिर आपके दिल में उसके लिए सॉफ्ट कॉर्नर क्यों है? मेरा खून खौलने लगता है।’


    करण ने रजत को सुनाई खरीखोटी
    इसके बाद, सलमान खान घरवालों से पूछते नजर आते हैं कि वे किसके दिमाग की घंटी बजाना चाहेंगे। इस पर करण कहते हैं, ‘मैं रजत की दिमाग की घंटी बजाना चाहता हूं। हर टास्क में आपने तोड़ाताड़ी, मैं तो ये करके दिखाऊंगा क्योंकि मैं ज्यादा बलवान हूं तो भाई मैं तो खुल्ला कह रहा हूं कि आ जाओ मैं तो खुल्ला बोल रहा हूं। द ग्रेट इंडियन खली रहकर गया है यहां। उससे ऊपर है तू? नहीं न! भाई के सामने तू भाई-भाई करता है उसके बाद फिर चौड़ में आ जाता है। कुछ नहीं कर सकता है तू।’

    Share:

    Jammu Kashmir: : नव वर्ष पर खलल डालने की फिराक में आतंकी, सुरक्षा प्रतिष्ठान निशाने पर

    Sun Dec 15 , 2024
    जम्मू. सीमा पार (Cross-border) से नव वर्ष पर बड़े आतंकी हमले (Terrorist attacks) की साजिश रची जा रही है। खुफिया एजेंसियों (Intelligence Agencies) ने सुरक्षा एजेंसियों को इसे लेकर अलर्ट किया है। बीएसएफ (BSF) और सेना (Army) को भी सतर्क रहने की सलाह दी है, तो पुलिस समेत अन्य अर्धसैनिक बलों को आंतरिक सुरक्षा तंत्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved