मुंबई। ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) के अपकमिंग एपिसोड में विवियन डीसेना (Vivian DeSena) की पत्नी नूरन एली नजर आएंगी। सामने आए प्रोमो के मुताबिक, नूरन, विवियन को फीडबैक देती हैं। नूरन कहती हैं, ‘कैसे हो? आप अपने बारे में क्या महसूस कर रहे हैं?’ विवियन कहते हैं, ‘आज मुझे लगा कि मैं एकदम किनारे पर खड़ा हूं।’ नूरन कहती हैं, ‘सिर्फ आज? आपके फैंस ने ये बात बहुत पहले नोटिस कर ली है। पूरे घरवालों को ये बात लग रही है। आप, आप नहीं हो।’
dear yamini, tere jaise har season mein aate hai. but you’ll never be Shehnaaz Gill. 🥰
— Amrita (@Amritaaayaya) December 14, 2024
करण ने रजत को सुनाई खरीखोटी
इसके बाद, सलमान खान घरवालों से पूछते नजर आते हैं कि वे किसके दिमाग की घंटी बजाना चाहेंगे। इस पर करण कहते हैं, ‘मैं रजत की दिमाग की घंटी बजाना चाहता हूं। हर टास्क में आपने तोड़ाताड़ी, मैं तो ये करके दिखाऊंगा क्योंकि मैं ज्यादा बलवान हूं तो भाई मैं तो खुल्ला कह रहा हूं कि आ जाओ मैं तो खुल्ला बोल रहा हूं। द ग्रेट इंडियन खली रहकर गया है यहां। उससे ऊपर है तू? नहीं न! भाई के सामने तू भाई-भाई करता है उसके बाद फिर चौड़ में आ जाता है। कुछ नहीं कर सकता है तू।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved