मुंबई। एमटीवी स्प्लिट्सविला में अपने पिछले विवादों के लिए जानी जाने वाली कशिश कपूर (Kashish Kapoor) ने अब बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री की है। उनके साथ इस शो में दिग्विजय सिंह राठी ने भी वाइल्ड कार्ड एंट्री मारी है। घर में आते ही दोनों ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया। कशिश ने पहले दिन ही क्लियर कर दिया था कि वो किसी की बदतमीजी बदार्शत नहीं करेंगी। वहीं, अब घर में आते ही कशिश और ईशा सिंह के बीच बेहद गंदी बहस हुई, वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ईशा-कशिश में हुई जमकर बहस
कशिश कपूर शो में एंट्री के पहले से ही बोल रही हैं कि उन्हें ईशा सिंह पसंद नहीं है। वह हर किसी की पीठ पीछे बात कर रही है, सबकी बुराइयां करती है। बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में ईशा, कशिश से पूछती हैं कि आप तो देखकर आए हो न। इस पर कशिश कहती हैं, ‘पीठ पीछे बिचिंग करती है। इस पर ईशा कहती हैं कि आपने तो ढाई एपिसोड देखे हैं। ऐसे में कशिश, ईशा से कहती हैं कि तुम बहुत इनसिक्योर हो। ये सच नहीं बोला किसी ने तुमको। इस पर ईशा पलटवार करते हुए कहती हैं कि मुझे आप लग रही हैं। गुस्से में कशिश कहती है, ‘आप में ऐसा है ही क्या जो तुझसे जलू?’ इसके बाद ईशा खड़ी हो जाती हैं और कहती हैं, ‘ऊपर से लेकर नीचे तक सब है।’ बस फिर क्या था कशिश कहती हैं, ‘अंधों में काना राजा बन लो बहुत अच्छा है’।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved