img-fluid

Bigg Boss 18: कशिश कपूर ने आते ही इस कंटेस्टेंट को किया टारगेट

November 04, 2024

मुंबई। एमटीवी स्प्लिट्सविला में अपने पिछले विवादों के लिए जानी जाने वाली कशिश कपूर (Kashish Kapoor) ने अब बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री की है। उनके साथ इस शो में दिग्विजय सिंह राठी ने भी वाइल्ड कार्ड एंट्री मारी है। घर में आते ही दोनों ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया। कशिश ने पहले दिन ही क्लियर कर दिया था कि वो किसी की बदतमीजी बदार्शत नहीं करेंगी। वहीं, अब घर में आते ही कशिश और ईशा सिंह के बीच बेहद गंदी बहस हुई, वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

ईशा-कशिश में हुई जमकर बहस
कशिश कपूर शो में एंट्री के पहले से ही बोल रही हैं कि उन्हें ईशा सिंह पसंद नहीं है। वह हर किसी की पीठ पीछे बात कर रही है, सबकी बुराइयां करती है। बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में ईशा, कशिश से पूछती हैं कि आप तो देखकर आए हो न। इस पर कशिश कहती हैं, ‘पीठ पीछे बिचिंग करती है। इस पर ईशा कहती हैं कि आपने तो ढाई एपिसोड देखे हैं। ऐसे में कशिश, ईशा से कहती हैं कि तुम बहुत इनसिक्योर हो। ये सच नहीं बोला किसी ने तुमको। इस पर ईशा पलटवार करते हुए कहती हैं कि मुझे आप लग रही हैं। गुस्से में कशिश कहती है, ‘आप में ऐसा है ही क्या जो तुझसे जलू?’ इसके बाद ईशा खड़ी हो जाती हैं और कहती हैं, ‘ऊपर से लेकर नीचे तक सब है।’ बस फिर क्या था कशिश कहती हैं, ‘अंधों में काना राजा बन लो बहुत अच्छा है’।



दिग्विजय ने लिया विवियन से पंगा
इधर कशिश और ईशा आपस में लड़ रही हैं तो उधर विवियन डीसेना और दिग्विजय सिंह राठी के बीच ठन गई है। दिग्विजय ने विवियन के दिए गए कार्यों को करने के लिए फिलहाल साफ मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि कम से अभी एक हफ्ते वो कुछ नहीं करेंगे। दोनों ही वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने घर में आते ही पुराने खिलाड़ियों पर अपनी धाक जमानी शुरू कर दी है। ऐसा लग रहा है कि घर का पूरा गेम ही पलटा हुआ नजर आ रहा है।

Share:

UP के हाथरस में बड़ा हादसा, दिल्ली से बिहार जा रही बस में लगी आग, यात्रियों ने बस से कूदकर बचाई जान

Mon Nov 4 , 2024
हाथरस । दिल्ली (Delhi) से बिहार (Bihar) के सुपौल जा रही यात्रियों (Passengers) से भरी डबल डेकर बस (Double Decker Bus) में आग (Fire) लगने की घटना सामने आई है. हादसा उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस (Hathras) में हुआ है. बताया जा रहा है कि दुर्घटना के दौरान यात्रियों और बस चालक-परिचालक ने बस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved