img-fluid

Bigg Boss 18 : कंवर ढिल्लों ने तोड़ा गर्लफ्रेंड एलिस कौशिक का दिल!

November 10, 2024

मुंबई। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) की कंटेस्टेंट एलिस कौशिक (Alice Kaushik) ने जब शादी वाला बयान दिया तो वह मिनटों में चर्चा का विषय बन गईं। फैंस उम्मीदें लगाने लगे कि शायद उन्हें इस सीजन में भी बिग बॉस हाउस के भीतर शादी वाला सीक्वेंस देखने मिलेगा। लेकिन जब सलमान खान ने एलिस को जब बताया कि उनके बॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लों ने इस बात के साफ इनकार किया है कि उन्होंने एक्ट्रेस को प्रपोज किया था, तो एलिस के साथ-साथ फैंस की भी उम्मीदों पर पानी फिर गया। कंवर ढिल्लों उस वक्त अचानक सुर्खियों में आ गए थे जब उन्होंने गर्लफ्रेंड एलिस के शादी वाले बयान को झूठा बता दिया।

एलिस रोईं तो इंटरनेट पर ट्रोल होने लगे कंवर ढिल्लों
कंवर ढिल्लों ने कहा कि उन्हें फिर से सफाई देने की जरूरत नहीं है और वह एलिस को सपोर्ट करते हैं। लेकिन क्योंकि नेशनल टेलिविजन पर एलिस रोई थीं और सलमान खान ने खुद यह कहा कि एक्ट्रेस बिग बॉस में जिस बॉयफ्रेंड द्वारा शादी के लिए प्रपोज किए जाने की बात कह रही हैं, वो बाहर उनके बॉयफ्रेंड ने मानने से इनकार कर दिया है। नतीजा यह हुआ कि कुछ ही मिनटों में कंवर ढिल्लों इंटरनेट पर ट्रोल होने लगे। ट्रोलिंग के बारे में कंवर ढिल्लों ने कहा- तवा गर्म था औऱ वो रोटी सेकने आ गए। सबका अपना नजरिया होता है।



शादी वाले बयान पर दिखी कंवर ढिल्लों की नाराजगी
कंवर ढिल्लों ने कहा, “उन्होंने बस प्रोमो देखकर कमेंट कर दिया है और यह समझे ही नहीं कि मैं क्या कहने की कोशिश कर रहा था।” एक्टर ने साफ कहा कि जिसे भी मेरी बात को लेकर शक है वो मुझे सीधे कॉल कर सकता है। मुझे नहीं लगता कि मुझे उन लोगों को सफाई देने की जरूरत है जिन्हें मैं जानता तक नहीं। जब चीजें अच्छी चल रही होती हैं तब कोई पूछने नहीं आता, हैं ना? तो जब कुछ और हो जाए तब मामले में अपनी नाक घुसाने का क्या मतलब है? मुझे पता है कि मैंने क्या कहा था, इसलिए मैं सफाई देने में अपनी ऊर्जा नष्ट नहीं करूंगा।

कंवर ढिल्लों का दो टूक जवाब- शादी नहीं करने वाला
एलिश ने बिग बॉस हाउस में कहा था कि कंवर ढिल्लों ने उन्हें प्रपोज किया और वह उनकी पहली गर्लफ्रेंड हैं जिसे उन्होंने अपने परिवार वालों से मिलवाया है। इधर सारे मामले के बाद कंवर ढिल्लों का साफ कहना है कि वो शादी वाली बात नहीं मानते लेकिन वह अभी भी एलिश और उनकी गैंग को सपोर्ट करते हैं। एक्टर ने TOI के साथ बातचीत में कहा, “शादी का चक्कर मुझे समझ नहीं आया। मुझे नहीं समझ आ रहा ये अफवाहें कहां से आईं। सोशल मीडिया पर मुझे यकीन नहीं है, क्योंकि वहां ज्यादातर चीजें फर्जी होती हैं। मैं शादी नहीं करने वाला हूं और नेशनल टीवी पर तो बिलकुल भी नहीं।”

Share:

Maharashtra: अंबेडकर जिंदा हैं तो गोडसे मुर्दा है..., ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना

Sun Nov 10 , 2024
नई दिल्ली. महाराष्ट्र (Maharashtra) की 288 विधानसभा (Assembly) सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. इससे पहले सभी राजनीतिक दल (Political parties) प्रचार में जुटे हैं. बयानबाजियों का दौर जारी है. इसी बीच एआईएमआईएम अध्यक्ष (AIMIM President) असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पीएम नरेंद्र मोदी (Prime […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved