img-fluid

Bigg Boss 18 : कंगना रनौत ने बता इस सीजन के टॉप 4 कंटेस्टेंट्स

December 31, 2024

मुंबई। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी फिल्म इमरजेंसी (Emergency) के प्रमोशन के लिए सलमान खान (Salman khan) के शो बिग बॉस 18 में पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने फोटोग्राफर्स से भी बात की शो और अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर बात की। कंगना के कई वीडियोज सामने आए हैं। कंगना का कहना है कि कंटेस्टेंट्स ने बड़े नाटक दिखाए शो में और उतपात भी मचाया, लेकिन उन्होंने डिक्टेटरशिप दिखाया है। इसके अलावा कंगना ने टॉप 4 कंटेस्टेंट्स के नाम भी बताए हैं।



कंगना बोलीं बड़े नाटक किए इन लोगों ने
दरअसल, एक वीडियो में आप देखेंगे कि कंगना फोटोग्राफर्स से बात करती हैं। कंगना से पूछा जाता है कि इमरजेंसी टास्क हुआ कि नहीं? कंगना बोलती हैं कि बड़े नाटक किए इन लोगों ने। बड़े उत्पात मचाए। लेकिन मैंने अंदर जाकर डिक्टेटरशिप दिखाई है।

वहीं टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक कंगना ने बिग बॉस 18 के अब तक के 4 टॉप कंटेस्टेंट्स के नाम बताए हैं। उनके हिसाब से इस लिस्ट में करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, चुम दरांग हैं।

बता दें कि कंगना पहले भी बिग बॉस आ चुकी हैं और जब भी वह शो में आती हैं तो सलमान खान के साथ भी उनकी खूब मस्ती होती है। इससे पहले जब वह फिल्म तेजस के प्रमोशन के लिए शो में आई थीं तब उन्होंने सलमान के साथ डांस और मिमिक्री की थी तो वो फैंस को बहुत पसंद आया था।

कंगना की फिल्म इमरजेंसी
कंगना की फिल्म इमरजेंसी की बात करें तो इसमें वह दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाधीं का किरदार निभा रही हैं। फिल्म को कंगना ने डायरेक्ट भी किया है। हाल ही में फिल्म को सीबीएफसी द्वारा सर्टिफिकेट मिला है। फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होगी।

Share:

जल्‍द ही ओटीटी पर रिलीज होने जा रही 'द साबरमती रिपोर्ट

Tue Dec 31 , 2024
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी और राशि खन्ना (Vikrant Massey and Raashi Khanna) की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (‘The Sabarmati Report) को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। तकरीबन 25 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 38 करोड़ 43 लाख रुपये का बिजनेस किया था। फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved