• img-fluid

    Bigg Boss 18: ऋतिक रोशन ने आरफीन खान को किया सपोर्ट, फैंस से की वोट अपील

  • October 31, 2024

    मुंबई। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में ड्रामा और लड़ाई-झगड़ जारी हैं। वहीं, इस बीच बिग बॉस 18 के घर में बंद आरफीन खान (Arfeen Khan) के सपोर्ट में बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) आए हैं। उन्होंने अपने दोस्त के लिए वोट मांगा है। आरफीन खान इस हफ्ते नॉमिनेटेड हैं। ऋतिक रोशन ने आरफीन के लिए अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर वोट मांगा है। आरफीन खान एक माइंड कोच हैं और पिछले वीकेंड के वार पर सलमान खान ने आरफीन को अपने प्रोफेशन के बारे में बहुत ज्यादा बात करने के लिए टोका था।



    ऋतिक रोशन ने शेयर की आरफीन खान के लिए स्टोरी
    ऋतिक रोशन ने इंस्टा पर आरफीन की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने वोटिंग लिंक शेयर किया है। आरफीन खान बिग बॉस के घर में अपनी पत्नी सारा के साथ पहुंचे हैं। पिछले हफ्ते आरफीन की पत्नी सारा इस बात से काफी नाराज हो गई थीं कि उनके प्रोफेशन के बारे में बोला जा रहा है।

    आरफीन खान ने एक बार ऋतिक रोशन से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था जब वो पहली बार ऋतिक से मिले थे तब ऋतिक ने उनसे पूछा था कि वो इतने मोटे क्यों हैं? इसके बाद, ऋतिक ने उन्हें डाइट प्लान देते हुए कहा था कि इससे वो 10 हफ्ते में 10 किलो वजन कम कर सकते हैं। हालांकि, आरफीन ने 14 किलो वजन कम किया था।

    ऋतिक रोशन को ऐसे हुई माइंड कोचिंग मेंं दिलचस्पी
    जब ऋतिक अगली बार आरफीन से मिले तो उन्होंने पूछा कि उन्होंने 14 किलो वजन कैसे कम किया? तब आरफीन ने कहा कि उन्होंने माइंड कोचिंग की वजह से ऐसा किया । इसके बाद, ऋतिक को माइंड कोचिंग के बारे में दिलचस्पी हुई और उन्होंने आरफीन से जानने की कोशिश की।

    Share:

    महाराष्ट्र चुनाव के मद्देनजर MP पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जेल में बंद गौ तस्करों के खिलाफ लगाया NSA

    Thu Oct 31 , 2024
    बुरहानपुर । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुरहानपुर जिले (Burhanpur district) में गायों (Cows) के अवैध परिवहन (Illegal transportation) में शामिल दो व्यक्तियों के खिलाफ कठोर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) लगाया गया है. बुरहानपुर पुलिस ने बताया कि मथुरा (उत्तर प्रदेश) निवासी जाहिद कुरैशी और देवास (मध्य प्रदेश) निवासी सैफ अली के खिलाफ संगठित आपराधिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved