मुंबई। बिग बॉस (Bigg Boss) एक ऐसा शो हैं जहां कब दोस्त, दुश्मन बन जाएं और दुश्मन, दोस्त किसी को नहीं पता। अब जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना (Vinash Mishra and Vivian Dsena) की दोस्ती में दरार पड़ती जा रही है। कभी दोनों एक-दूसरे के साथ होते हैं तो कभी अविनाश, विवियन के खिलाफ हो जाते हैं। खैर इन सबके बीच शो में टास्क भी हुआ जिसमें सारा ने करण का मुंह काला कर दिया।
शिल्पा हैं विवियन से नाराज
वहीं शिल्पा, चुम से बोलती हैं कि अविनाश के लिए ईशा फर्स्ट है और ईशा के लिए अविनाश, विवियन तो लास्ट है। बस मैंने कहा कि दोनों बराबर हैं और मैंने चूज किया तो मुझे कहा दोबला और ये चीज मुझे हर्ट हुई है।
सारा ने किया करण का मुंह काला
इसके बाद बिग बॉस नए टास्क की अनाउंसमेंट करते हैं कि दो टीम है और दोनों टीम पेंटिंग बनाएगी, अविनाश को जिस टीम की पेंटिंग पसंद आएगी उसके सभी सदस्य टाइम गॉड बनने की रेस में शामिल होंगे। अब सारा अरफीन खान पेंट करना शुरू करती हैं कि पीछे से करण वीर उसमें कलर फेंक देते हैं। सारा को गुस्सा आ जाता है और वह सीधा काला पेंट अविनाश के मुंह में फेंक देती हैं जिससे अविनाश का पूरा मुंह काला हो जाता है। इसके बाद एक-दूसरे पर खूब पेंट फेंके जाते हैं। वहीं रजत दलाल जब पानी निकालते हैं स्विमिंग पूल से तो करण उन्हें धक्का दे देते हैं और रजत नीचे गिर जाते हैं।
रजत को गुस्सा आ जाता है और वह भिड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं। वहीं करण भी जैकेट उतारकर लड़ने के लिए तैयार रहते हैं। अब आगे क्या हंगामा होगा यह तो शो देखकर ही पता चलेगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved