img-fluid

‘बिग बॉस 18’ एविक्शन: चाहत पांडे हुईं एलिमिनेट, मेकर्स पर भड़के लोग, टॉप 5 की रेस से बाहर हुआ ये सदस्य?

January 12, 2025

मुंबई। ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) अपने फिनाले के आखिरी हफ्ते में पहुंचने ही वाला है और इस हफ्ते डबल एविक्शन हो गया है। पहले तो श्रुतिका (Shrutika) घर से बेघर हुईं और अब चाहत पांडे को भी आउट कर दिया गया है। हालांकि लोग इस बात से निराश हैं और वे मेकर्स को भला-बुरा कह रहे हैं।

‘बिग बॉस 18’ के घर में एलिमिनेशन एक के बाद देखने को मिल रहे हैं। हालिया एलिमिनेशन में एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट्स को बाहर कर दिया गया है जिससे फैंस दंग रह गए। लाइव ऑडियंस वोटिंग के जरिए श्रुतिका अर्जुन के एलिमिनेशन के बाद, चाहत पांडे को अब वीकेंड का वार की शूटिंग के दौरान बाहर कर दिया गया है। उनका एलिमिनेशन रविवार के एपिसोड में दिखाया जाएगा।



इस हफ्ते के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन और रजत दलाल थे। जहां श्रुतिका और चाहत ने शो को अलविदा कह दिया, वहीं रजत नॉमिनेशन से बच गए और अंतिम सप्ताह में अपनी जगह पक्की कर ली। इससे उनके फैंस को तो काफी खुशी और राहत मिली लेकिन चाहत के फैंस खफा हैं।

चाहत पांडे हुईं बेघर
चाहत पांडे का एलिमिनेशन दर्शकों को पसंद नहीं आया है, जिनमें से कई लोग सोशल मीडिया पर अपनी निराशा और हताशा भी दिखा रहे हैं। लोगों का मानना है कि चाहत, ईशा सिंह और शिल्पा शिरोडकर से ज्यादा फिनाले में जगह पाने की हकदार थीं, जिन पर वे मेकर्स के बायस्ड फैसले पर भी बात कर रहे हैं। फैंस कह रहे हैं कि चाहत फिनाले में जगह डिजर्व करती थीं।

Share:

क्या मनीषा कोइराला की लाइफ में है कोई स्पेशल? बोंली कौन कहता...

Sun Jan 12 , 2025
मुंबई। मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कम बात करती हैं। मनीषा (Manisha Koirala) को पसंद नहीं अपनी पर्सनल खासकर लव लाइफ के बारे में बात करना। अब मनीषा से हाल ही में पूछा गया कि क्या वह लाइफ में पार्टनर (Partner in life) को मिस करती हैं तो उन्होंने कुछ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved