img-fluid

Bigg Boss 18 : एकता कपूर ने सारा अरफीन को बताया ‘जहर की फैक्ट्री’

November 09, 2024

मुंबई। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) शुक्रवार के वार में सलमान खान की जगह इस बार एकता कपूर पहुंचीं। उन्होंने घर के सदस्यों से पूरे हफ्ते हुई घटनाओं को लेकर बात की। उन्होंने चाहत पांडे को विमेन कार्ड ना खेलने की सलाह दी। इसी के साथ, एकता कपूर ने सारा अरफीन खान की बुरी तरह क्लास लगाई। उन्होंने सबके सामने सारा अरफीन के खेल का खुलासा कर दिया। उन्होंने सारा को जहर की फैक्ट्री बताया। साथ ही, उन्होंने सारा से कई तीखे सवाल पूछे।

सारा को बताया जहर की फैक्ट्री
गुरुवार के एपिसोड में देखा गया कि सारा अरफीन ने घरवालों के साथ बुरी तरह बर्ताव किया। उन्होंने ईशा और अविनाश को बुरी तरह टारगेट किया और धक्कामुकी की। एकता कपूर ने आज इन बातों को लेकर सारा से बात की। एकता कपूर ने कहा कि फेस के आधार पर वो सारा को अपने नागिन सीरियल में कास्ट कर सकती है। उन्होंने कहा कि कहानी इस तरह होगी कि सारा एक नागिन के सामने खड़ी हैं और नागिन उनकी तरफ बढ़ती है, डांस करती है, फिर कॉफी फेंकती है। अगले एपिसोड में नागिन आपको डंसती है और नागिन मर जाती है। इसी के बाद, एकता ने सारा को जहर की बड़ी फैक्ट्री बताया।



कॉफी फेंकन पर किया सवाल
इसके बाद, एकता ने सारा से सवाल किया कि उन्होंने कॉफी क्यों फेंकी थी। इसपर सारा ने कहा क्योंकि विवियन के सामने उस वक्त घर का नियम तोड़ा जा रहा था, और उन्होंने कुछ नहीं बोला था। एकता ने उनसे पूछा इसलिए उन्होंने खुद एक नियम तोड़ देंगी?एकता कपूर ने घरवालों से कहा कि जब सारा की वजह से घर में चायपत्ति नहीं आई तो क्यों किसी ने इस बात का मुद्दा नहीं बनाया? एकता ने कहा कि विवियन के वक्त मुद्दा उठता है, सारा के वक्त क्यों नहीं होता?

पति-पत्नी और वो वाले कमेंट पर सारा से सवाल
इतना ही नहीं, एकता ने सारा अरफीन से उनके कमेंट्स को लेकर भी बात की। उन्होंने सारा से कहा कि वो महिला सश्क्तिकरण की बात करती हैं, तो जब वो ईशा, अविनाश और एलिस को लेकर पती-पत्नी और वो वाली बात कही थी तो क्या वो महिला सश्क्तिकरण था। इसपर सारा ने कहा कि वो गलत था और इसके लिए उन्होंने ईशा ने अगले दिन माफी भी मांगी थी।

एकता ने खोला सारा अरफीन का खेल
एकता कपूर ने इसके बाद, घरवालों से पूछा कि क्या सारा ने जैसा व्यवहार किया वो इस वजह से था क्योंकि वो नॉमिनेट हुईं हैं। इसपर कुछ घरवालों ने एकता कपूर के साथ हामी भरी। हालांकि, सारा ने इस बात से इनकार किया। एकता ने कहा कि अगर आपने ये नॉमिनेशन की वजह से किया तो आप घर में सबसे कमजोर खिलाड़ी हैं। फिर एकता कपूर ने सारा से पूछा कि कल के टास्ट में जब संचालक विवियन थे तो वो ईशा और अविनाश से क्यों लड़ रही थीं? इस बातचीत के दौरान सारा ने कहा कि वो गेम था। अविनाश हर किसी को भड़काता है, तो मैं भी उसे इन्सिटिगेट कर रही थी। इसपर एकता ने तुरंत कहा कि मतलब आप कह रही हैं कि ये आपका गेम था और आप खेल खेल रही हैं। एकता ने कहा कि सारा अगर आप गेम खेल रही हैं तो सबके सामने इस चीज को बोलिए कि खेल खेल रही हैं।

Share:

अमिताभ बच्चन की फिल्म भूतनाथ 3 की 2025 में शुरू हो सकती है शूटिंग

Sat Nov 9 , 2024
मुंबई। साल 2008 में अमिताभ बच्चन की फिल्म भूतनाथ (Bhoothnath 3) आई थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन एक भूत बने थे। फिल्म में शाहरुख खान और जूही चावला भी नजर आईं थी। साल 2014 में फिल्म आई थी भूतनाथ रिटर्न्स। इस फिल्म में भी अमिताभ बच्चन नजर आए थे। अब खबर आई है कि अमिताभ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved