img-fluid

बिग बॉस 18: बिग बॉस में होगा इस हफ्ते डबल एविक्शन, खिलाड़ियों की गिनती होगी कम

November 25, 2024

मुंबई। बिग बॉस (Bigg Boss 18) का यह सीजन लगातार अपने अंजाम की तरफ आगे बढ़ रहा है। विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल (Vivian Dsena, Karanvir Mehra, Avinash Mishra, Rajat Dalal) और श्रुतिका अर्जुन समेत कई कंटेस्टेंट अपना बेस्ट दे रहे हैं, लेकिन हर हफ्ते किसी ना किसी के एलिमिनेट होने का खतरा तो बना ही रहता है। खबर है कि इस हफ्ते एक नहीं बल्कि 2 एविक्शन होंगे। बिग बॉस जिस रफ्तार से वाइल्ड कार्ड खिलाड़ियों को शो में लाए हैं, उससे एविक्शन के बाद घर में लोगों की घटी संख्या फिर से बढ़ गई है। लेकिन जानकारी के मुताबिक अब इस आंकड़े को संतुलित करने का वक्त आ गया है।

बिग बॉस में होगा इस हफ्ते डबल एविक्शन
सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बिग बॉस तक ने अपनी X पोस्ट में बताया है कि इस हफ्ते एक नहीं बल्कि दो खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं। बिग बॉस तक ने अपनी पोस्ट में लिखा- इस हफ्ते डबल एविक्शन होगा। एक वाइल्ड कार्ड खिलाड़ियों में से होगा और दूसरा नॉमिनेटेड खिलाड़ियों में से। मालूम हो कि पिछले ही हफ्ते बिग बॉस ने अचानक तीन वाइल्ड कार्ड खिलाड़ियों को घर में लाकर अचानक माहौल बदल दिया था जिसके बाद हाल ही में एलिस कौशिक बाहर हुई हैं।



किस किसका हो सकता है शो से पत्ता साफ
लेकिन अब दो और खिलाड़ियों का बिग बॉस हाउस से पत्ता साफ होगा जिसके बाद घर के अंदर क्रीम कंटेस्टेंट ही बाकी रह जाएंगे। इस हफ्ते नॉमिनेटेड खिलाड़ियों में से बाहर हो सकते वाले प्लेयर्स में तेजिंदर बग्गा, सारा अरफीन और कशिश कपूर का नाम है। वहीं बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट घर में आए खिलाड़ियों में कौन बाहर हो सकता है यह अभी तक साफ नहीं है। बिग बॉस हाउस से अचानक 2 खिलाड़ियों का बाहर होगा शो के अंदर खिलाड़ियों का आपसी समीकरण खराब करने में बड़ी अहम भूमिका निभाएगा।

कमेंट सेक्शन में ऐसा है लोगों का रिएक्शन
डबल एविक्शन के बारे में एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- बग्गा और अदिति को बाहर हो जाना चाहिए। वहीं दूसरे ने कमेंट किया- देखते हैं कौन बाहर होता है, बस विवियन नहीं जाना चाहिए। एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट लिखा- मुझे लगता है कि अदिति के ज्यादा चांसेज हैं। वहीं एक शख्स ने लिखा- शिल्पा को एविक्ट करके भगाओ। इसी तरह के ढेरों कमेंट लोगों ने किए हैं। हर कोई अपने पसंदीदा खिलाड़ी को शो में बनाए रखना चाहता है। लेकिन असलम में कौन बाहर होगा इस सवाल का जवाब तो हमें वीकेंड का वार में ही मिलेगा।

Share:

ऑस्ट्रेलियाई टीम के ये हाल कभी…पर्थ टेस्‍ट में पैट कमिंस पर उठे सवाल; गिलक्रिस्ट-वॉन ने लगाई लताड़

Mon Nov 25 , 2024
नई दिल्‍ली । महान विकेटकीपर(great wicket keeper) बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist the batsman)ने रविवार को पहले टेस्ट(First Tests) के तीसरे दिन भारत के खिलाफ नकारात्मक रणनीति(Negative Strategy) अपनाने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की आलोचना की है। यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के शतकों के बाद भारत ने दूसरी पारी छह विकेट पर 487 रन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved