मुंबई। पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) टीवी की बेबाक हसीना है जो हर मुद्दे पर अपनी खुलकर राय रखती हुई नजर आती हैं। वहीं पिछले कुछ दिनों से एक्ट्रेस एजाज खान (Ejaz khan) संग अपने ब्रेकअप को लेकर चर्चा में हैं।
पवित्रा पुनिया और एजाज खान का रिलेशन शो बिग बॉस में शुरू हुआ था। दोनों बिग बॉस 14 का हिस्सा रहे थे। काफी साल साथ रहने के बाद दोनों का इस साल ही ब्रेकअप हुआ है। अब तक दोनों एक्टर्स ने इस पर खुलकर बात नहीं की, लेकिन अब एक्ट्रेस से हाल ही में पूछा गया कि क्या धर्म की वजह से दोनों के रिश्ते में दरार आई तो जानें एक्ट्रेस ने क्या कहा।
View this post on Instagram
क्या धर्म की वजह से हुआ ब्रेकअप?
पवित्रा से पूछा गया कि क्या दोनों के अलग-अलग धर्म की वजह से उनके रिश्ते में दरार आई तो एक्ट्रेस ने कहा, ‘नहीं मेरा परिवार काफी सपोर्टिव रहा। उन्हें पता है कि इंडस्ट्री में कास्ट और धर्म को लेकर दिक्कत नहीं है। पवित्रा ने यह भी कहा कि उन्होंने एजाज को पहले ही बोल दिया था कि वह अपना धर्म कन्वर्ट नहीं करेंगी। एक्ट्रेस बोलीं कि अगर कोई अपने धर्म को लेकर लॉयल नहीं है तो वह आपको लेकर कैसे होगा।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved