• img-fluid

    Bigg Boss 18 : ब्रेकअप के बाद खुलासा, एजाज खान क्या बदलना चाहते थे पवित्रा पुनिया का धर्म? जानिए पूरा सच

  • December 17, 2024

    मुंबई। पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) टीवी की बेबाक हसीना है जो हर मुद्दे पर अपनी खुलकर राय रखती हुई नजर आती हैं। वहीं पिछले कुछ दिनों से एक्ट्रेस एजाज खान (Ejaz khan) संग अपने ब्रेकअप को लेकर चर्चा में हैं।

    पवित्रा पुनिया और एजाज खान का रिलेशन शो बिग बॉस में शुरू हुआ था। दोनों बिग बॉस 14 का हिस्सा रहे थे। काफी साल साथ रहने के बाद दोनों का इस साल ही ब्रेकअप हुआ है। अब तक दोनों एक्टर्स ने इस पर खुलकर बात नहीं की, लेकिन अब एक्ट्रेस से हाल ही में पूछा गया कि क्या धर्म की वजह से दोनों के रिश्ते में दरार आई तो जानें एक्ट्रेस ने क्या कहा।



    मर्द दबाता है तो छोड़ो उसे
    टेली मसाला को दिए इंटरव्यू में पवित्रा ने बिना एजाज का नाम लिए उन्हें नार्सिसिस्ट कहा। एक्ट्रेस ने कहा, ‘अब ये बात मैं बहुत औरतों को बोलती हूं। औरत हमेशा सबिमिसिव अच्छी लगती है, इसमें कोई शक नहीं। औरत फ्रेजाइल अच्छी लगती है, लेकिन जब औरत ऐसे ही बैठी है तब आप उसे पूछा करोगे न? आपसे वो जेंटली बात कर रही है न? मैं हर महिला को यह कहना चाहूंगी कि अगर मर्द दबाता ही जा रहा है तो वह नार्सिस्ट है। मत रहो। हम दोनों का ऐसा हो गया था कि एक टाइम पर आकर ट्राय किया पर नहीं हुआ। बहुत ज्यादा मर्दानगी और बहुत ज्यादा फेमिनिटी साइड ने बहुत बड़ा रोल प्ले किया था इस रिलेशनशिप में।’


    क्या धर्म की वजह से हुआ ब्रेकअप?
    पवित्रा से पूछा गया कि क्या दोनों के अलग-अलग धर्म की वजह से उनके रिश्ते में दरार आई तो एक्ट्रेस ने कहा, ‘नहीं मेरा परिवार काफी सपोर्टिव रहा। उन्हें पता है कि इंडस्ट्री में कास्ट और धर्म को लेकर दिक्कत नहीं है। पवित्रा ने यह भी कहा कि उन्होंने एजाज को पहले ही बोल दिया था कि वह अपना धर्म कन्वर्ट नहीं करेंगी। एक्ट्रेस बोलीं कि अगर कोई अपने धर्म को लेकर लॉयल नहीं है तो वह आपको लेकर कैसे होगा।’

    Share:

    IND vs AUS: विराट कोहली को लेकर एलन बॉर्डर बोले- मुझे नहीं पता कि उनके साथ मानसिक रूप से क्या हो रहा है

    Tue Dec 17 , 2024
    मुंबई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच की दूसरी पारी में भले ही विराट कोहली (Virat Kohli) ने शतक जड़ा, लेकिन वे इस सीरीज में ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर परेशानी महसूस कर रहे हैं और अपना विकेट गंवा रहे हैं। इसे देखकर महान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एलन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved