• img-fluid

    Bigg Boss 18 : कंटेस्टेंट्स को लगे करंट के झटके, शॉक से निकले आंसू

  • October 30, 2024

    मुंबई। बिग बॉस (Bigg Boss 18) का एक वीडियो सामने आया है जिसमें बिग बॉस नॉमिनेशन टास्क की अनाउंसमेंट करते हैं। वह कहते हैं कि दुश्मन का वार इतना दर्द नहीं देता जितना दर्द दोस्त के दिए हुए धोखे से मिलता है क्योंकि वक्त आ गया है इस हफ्ते के नॉमिनेशन्स का। आज नॉमिनेशन के वक्त कुछ रिश्तों का वक्त कम होने वाला है जो नाम सुनकर आप सभी शौक होने वाले हैं। सभी घरवाले अपने-अपने नाम का शौक पहन लें। जिस भी सदस्य को सबसे ज्यादा शौक मिलेगा वो इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो जाएगा।



    कौन हुए नॉमिनेट
    इसके बाद श्रुतिका, अविनाश, शिल्पा का नाम लेती है। ईशा फिर चाहत का नाम लेती है। शिल्पा, एलीस का नाम लेती है। चाहत, ईशा का नाम लेती है। तो इस हफ्ते जो कंटेस्टेंट्स घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं वो हैं श्रुतिका अर्जुन, शिल्पा शिरोडकर, अरफीन खान, शहजादा धामील, अविनाश मिश्रा, एलीस कौशिक, ईशा सिंह। अब देखते हैं इन कंटेस्टेंट्स में से कौन बाहर होता है।

    शॉक से निकले आंसू
    बता दें कि जब कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे को नॉमिनेट कर रहे थे तब जिस कंटेस्टेंट को नॉमिनेट किया उसे शॉक लगता है। इस दौरान करण वीर भी हिल जाते हैं। वहीं चाहत का तो बुरा हाल हो जाता है। ईशा के वहीं आंसू तक निकल जाते हैं।

    अब देखते हैं कि इस टास्क के बाद किनकी दोस्ती टूटती है और कौन दुश्मन पास आते हैं क्योंकि घर में जो लोग पहले पास हुआ करते थे वो अब दूर होते जा रहे हैं। हाल ही में शहजादा धामी, शिल्पा शिरोडकर को लेकर बात करते दिखे और उन्होंने कहा कि उन्हें उनसे टॉक्सिक वाइब आती है। इतना ही नहीं उन्होंने शिल्पा को कमीनी तक कहा है। देखते हैं अगर शिल्पा को यह बात पता चलती है तो वह क्या रिएक्ट करती हैं।

    Share:

    LAC : अमेरिका न सैन्य वापसी का स्वागत किया, कहा- सीमा विवाद समाधान में उसकी कोई भूमिका नहीं

    Wed Oct 30 , 2024
    वाशिंगटन। अमेरिका (America) ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) से भारत (India) और चीन (China) सैनिकों की वापसी का स्वागत किया है। सैनिकों (Troops) के पीछे हटने से दोनों देशों के बीच तनाव में कमी आई है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर (Spokesperson Matthew Miller)  ने कहा कि वाशिंगटन स्थिति पर करीब से नजर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved